Ben Stokes (Photo Source: Twitter)
एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में हार के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी, वहीं टीम ने चौथे टेस्ट मैच में भी मोमेंटम बरकरार रखा था। लेकिन बारिश के चलते मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 2-1 पर है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 27 जुलाई से खेला जाएगा। इंग्लैंड पाचवें टेस्ट मैच में सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे से उतरेगी। इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम में अपनी भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अब डॉक्टरों से बात करने की जरूरत है- बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आएंगे। आपको बता दें लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने 12 ओवर गेंदबाजी की थी। तब से उन्होंने अब तक एशेज सीरीज में गेंदबाजी नहीं की है। हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि वह अब गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।
बेन स्टोक्स ने हाल ही में बताया कि घुटने की चोट के चलते अब उन्हें सर्जरी के बारे में भी सोचना पड़ सकता है। बेन स्टोक्स ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए बताया, ‘यह कुछ ऐसा है जिसे मैं सुलझाना चाहता हूं। जिस समय में मैंने स्पेशलिस्ट और इस तरह की चीजें देखी हैं चारों ओर क्रिकेट ही रहा है।’
यह भी पढ़े- इस खिलाड़ी के कारण ऑस्ट्रेलिया हार जाता है मैच! पैट कमिंस के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाया बवाल
बेन स्टोक्स ने आगे कहा, ‘इसलिए यह मैनेज हो रहा है हमने अभी इस पर काम किया है। लेकिन मुझे लगता है कि यह डॉक्टरों के साथ कुछ गंभीर बातचीत करने का एक अच्छा समय है कि मैं ऐसी भूमिका पाने के लिए क्या कर सकता हूं। जिसमें मैं अपने घुटने की चिंता किए बिना गेंदबाजी कर सकता हूं।’
बेन स्टोक्स ने आगे खुलासा किया कि वह गेंदबाजी में वापस आना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें खेल में शामिल रहने में मदद मिलती है। बेन स्टोक्स ने आगे कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जो मैंने तब से किया है जब मैं बच्चा था। खेल से जुड़े रहने की चाहत एक ऐसी चीज है जो मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ हैं।’