Gautam Gambhir and Babar Azam. (Image Source: X/ICC)
भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की जमकर प्रशंसा की है और कहा है कि अगर टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी तो शायद वो भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो सकती है। बता दें, आज यानी 11 नवंबर को पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंस में महत्वपूर्ण मैच खेलना है।
अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें इंग्लैंड को 287 रनों के ऊपर से मात देनी होगी। वहीं अगर पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करती है तो उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘यह बहुत ही मुश्किल कार्य है लेकिन आप अपने लीडर से और क्या उम्मीद रखते हैं? वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कह सकते हैं? क्या बाबर आजम यह बोलेंगे कि वो हार मान चुके है और उन्हें वापस जाना है? वो अपनी टीम के कप्तान हैं और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी अच्छा आत्मविश्वास दिखाया। अगर 1% भी उम्मीद है तो वो बहुत है। पाकिस्तान अभी भी पूरी तरीके से बाहर नहीं हुई है और क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है यह प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी अच्छी थी।’
पाकिस्तान के पास हारने के लिए कुछ नहीं बचा है: गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हम सोशल मीडिया में क्या बोल रहे हैं और क्या लिख रहे हैं। एक कप्तान का यही काम है कि तब तक ना भूला जाए जब तक पूरी तरह से खत्म ना हो जाए। भले ही ना के बराबर ही उम्मीद क्यों ना हो।
अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो मैदान पर उतरकर 400 रनों के आंकड़े को बनाने की कोशिश करें। पाकिस्तान के पास अब हारने के लिए कुछ नहीं बचा है। अगर टीम 400 रनों के स्कोर को बनाते हुए 200 या 250 रन पर भी ऑलआउट हो जाती है तो यह कहा जा सकता है की टीम 450 रन बनाने की कोशिश कर रही थी और 200 रन पर आउट हो गई।’