BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड हासिल करने के बाद श्रेयंका पाटिल ने अपने प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड हासिल करने के बाद श्रेयंका पाटिल ने अपने प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

#image_title

Shreyanka Patil (Image Credit- Twitter)

10 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की ओर से युवा गेंदबाज श्रेयंका पाटिल ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। श्रेयंका पाटिल की इसी गेंदबाजी की वजह से उन्हें तीसरे टी-20 में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

श्रेयंका पाटिल ने सीरीज के खत्म होने के बाद महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और इंडिया A टीम से मिले अपने अनुभव को साझा किया। बता दें, श्रेयंका पाटिल पहली भारतीय महिला क्रिकेटर थी जिन्होंने महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी भाग लिया था। तीसरे टी-20 मुकाबले की बात की जाए तो उनकी जबर्दस्त गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई।

जवाब में भारत ने 127 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत दर्ज की। श्रेयंका पाटिल ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि उन्हें जो भी अनुभव महिला प्रीमियर लीग और इंडिया A से मिला उससे वो काफी खुश है।

श्रेयंका पाटिल ने तीसरा टी-20 खत्म होने के बाद कहा कि, ‘काफी खुशी महसूस हो रही है क्योंकि मैंने पहली बार टी-20 में एक ही मैच में तीन विकेट अपने नाम किए हैं। मेरे कोच और माता-पिता इस मैच को देख रहे थे। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। जो अनुभव मुझे महिला प्रीमियर लीग और इंडिया A से मिला था वो काफी महत्वपूर्ण था।’

युवा खिलाड़ी ने दीप्ति शर्मा की भी जमकर प्रशंसा की

श्रेयंका पाटिल ने यह भी कहा कि अनुभवी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने उन्हें फील्ड में काफी प्रोत्साहित किया था और उनके इसी प्रोत्साहन की वजह से युवा गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की।

श्रेयंका पाटिल ने आगे कहा कि, ‘अच्छा लग रहा है विकेट लेकर। दीप्ति शर्मा के साथ गेंदबाजी करने में मुझे काफी खुशी महसूस हुई क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है और वो मेरा समर्थन भी कर रही थी। मैदान के अंदर और बाहर उन्होंने मुझसे काफी बात की थी। आगे भी मैं ऐसा ही प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगी। गेंदबाज के रूप में आप हमेशा विकेट लेना चाहते हैं और मैंने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के विकेट को अपने नाम किया है।’

Exit mobile version