Devon Conway. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images)
इस समय न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों को इंग्लैंड ने अपने नाम किया है। अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत 14 दिसंबर से हैमिल्टन में हो रही है।
हालांकि न्यूजीलैंड के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे तीसरे टेस्ट में भाग नहीं लेंगे। बता दें कि, डेवोन कॉनवे पिता बनने वाले हैं और यही वजह है कि वो तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। डेवोन कॉनवे की जगह मार्क चैपमैन को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘डेवोन कॉनवे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। क्योंकि वह इस सप्ताह वेलिंगटन में अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। कॉनवे की जगह टेस्ट टीम में मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है जो शनिवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से पहले हैमिल्टन में टीम के साथ जुड़ेंगे। कोच गैरी स्टीड ने कहा कि टीम कॉनवे के फैसले का समर्थन करती है। ब्लैककैप्स बुधवार को हैमिल्टन पहुंचेंगे।’
14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है तीसरा टेस्ट मैच
इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट में कॉनवे का बल्ला खामोश रहा। दोनों टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाए। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 8 रन बनाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से महज 11 रन निकले, जबकि दूसरी पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके।
न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए तो उन्हें तीसरे टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है। कॉनवे की जगह प्लेइंग XI में विल यंग की वापसी हो सकती है। विल यंग ने भारत के खिलाफ पिछले महीने खेली गई टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 48 के ऊपर के औसत से 244 रन बनाए थे। यंग को इस सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड मिला था।
इंडिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के अलावा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन इस फॉर्मेट में पिछले कुछ समय में काफी खराब रहा है। हालांकि हैमिल्टन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट को टीम अपने नाम करना चाहेगी। फिलहाल तीन मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से आगे है।