Skip to main content

ताजा खबर

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे Virat Kohli और Ravindra Jadeja, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे Virat Kohli और Ravindra Jadeja सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

Ravindra Jadeja Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG, Virat Kohli and Ravindra Jadeja: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। हैदराबाद टेस्ट मैच में भारत को 28 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दूसरा टेस्ट मैच आज 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्सनल कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस लिया था।

वहीं रवींद्र जडेजा और केएल राहुल पहले टेस्ट मैच का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होकर दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। इस बीच विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा बनेंगे या नहीं इसे लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है।

भारत में नहीं है Virat Kohli

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद बीसीसीआई आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड का ऐलान करेगी। विराट कोहली (Virat Kohli) के पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर होने का कारण उनकी मां की सेहत बताया जा रहा था।

लेकिन कुछ दिनों पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के भाई विकास कोहली ने इन खबरों को गलत ठहरा दिया। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली इस वक्त भारत से बाहर है। दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के 9 दिन बाद तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली तीसरे टेस्ट के लिए समय पर वापस आ भी सकते हैं और नहीं भी आ सकते हैं।

रवींद्र जडेजा की हैमस्ट्रिंग इंजरी काफी ज्यादा सीरियस है। ऐसा माना जा रहा था कि जडेजा तीसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे। जड्डू ने हाल ही में NCA से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिससे पता चल रहा है कि वह तीसरे टेस्ट मैच के साथ-साथ चौथे से भी बाहर हो सकते हैं।

केएल राहुल खेलेंगे तीसरा टेस्ट मैच

मोहम्मद शमी इस वक्त लंदन में एड़ी की चोट से उबर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए शमी का स्क्वॉड में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है। गुजरात टाइंटस को उम्मीद रहेगी कि वह आईपीएल शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाए। केएल राहुल अपने चोट से रिकवर होते हुए नजर आ रहे हैं, राहुल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड का हिस्सा रहेंगे।

আরো ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया में अब तक इस तरह से आउट हुए हैं Virat Kohli, आंकड़ों के जरिए जानें पूरी डिटेल्स-

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 12 गेंदें खेलकर 5 रन पर आउट हुए। वह...

“यह आपके लिए है पापा…”, शानदार डेब्यू के बाद हर्षित राणा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Harshit Rana (Photo Source: Instagram)हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई घातक बल्लेबाज ट्रैविस हेड का विकेट लेकर अपने...

BGT 2024-25: आप विराट कोहली के रन किए बिना सीरीज नहीं जीत पाएंगे: खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज को मिला आकाश चोपड़ा का साथ

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए...

खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते हैं Suryakumar Yadav, ब्रेक के बीच करने पहुंचे अभ्यास

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)टी20 प्रारूप में Suryakumar Yadav टीम इंडिया की शानदार कप्तानी कर रहे हैं, जिसे चलते उनका आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है। दूसरी ओर ब्रेक के बीच...