Mark Wood, Jofra Archer And Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)
बेहद कम समय में Jasprit Bumrah ने टीम इंडिया में अपनी पहचान बनाई थी, वहीं आज के समय में ये खिलाड़ी टीम की तेज गेंदबाजी को लीड करता है। साथ ही बुमराह के पास हर तरह की गेंद डालने की कला है, जो उनको सबसे खास गेंदबाजी बनाती है। वहीं विरोधी टीम क खिलाड़ी भी इस गेंदबाज के फैन है और उससी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।
टी20 इंटरनेशनल में कैसा रहा प्रदर्शन रहा है Jasprit Bumrah का?
Jasprit Bumrah टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप खेलते हैं, वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप की बारी है और इस प्रारूप में भी बुमराह बल्लेबाजों को गुमराह करना जानते हैं। बुमराह ने टीम इंडिया से अभी तक कुल 62 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 74 विकेट हैं और इस गेंदबाज ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। बस उसके बाद इस खिलाड़ी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो इस समय टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में आते हैं।
इंग्लैंड के खिलाड़ी जप रहे हैं Jasprit Bumrah के नाम की माला
*Mark Wood और Jofra Archer ने Jasprit Bumrah की गेंदबाजी पर दिया बयान।
*Jofra Archer ने कहा कि बुमराह यॉर्कर और Slower गेंद काफी शानदार डालते हैं।
*Mark Wood ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास हर वेरिएशन है।
*दोनों इंग्लिश गेंदबाजों का ये बयान ICC के सोशल मीडिया अकाउंट पर आया है।
Jasprit Bumrah को लेकर इंग्लिश गेंदबाजों की राय
A post shared by ICC (@icc)
हाल ही में एक क्यूट तस्वीर शेयर की थी इस खिलाड़ी ने
वहीं टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुमराह लगातार नेट्स में पसीना बहा रहे हैं, इस बीच गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर बेहद खास और क्यूट तस्वीर शेयर की थी। जहां इस तस्वीर में बुमराह ने अपने बेटे को टीम इंडिया की कैप पहना रखी थी और ये तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई थी।
एक नजर डालते हैं उस क्यूट तस्वीर पर भी
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)