Gus Atkinson (Photo Source: X)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने शनिवार को शानदार हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। उनके इसी हैट्रिक के बदौलत न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 125 रनों पर सिमट गई। एटकिंसन की इस हैट्रिक का हिस्सा नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी बनें। वह वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
एटकिंसन ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की 48वीं हैट्रिक ली है। वहीं वह इंग्लैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले 15वें खिलाड़ी बने हैं। बता दें, इंग्लैंड टीम के लिए 2017 के बाद किसी गेंदबाज ने हैट्रिक लगी है। 7 साल पहले मोईन अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था। वहीं जून 2021 के बाद एटकिंसन हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक केशव महाराज ने ली थी।
Somewhere in this picture is Gus Atkinson… pic.twitter.com/0tSUbuMANu
— England Cricket (@englandcricket) December 6, 2024
Gus Atkinson की हैट्रिक के बाद बेबस दिखा न्यूजीलैंड
एटकिंसन ने नाथन स्मिथ को 14 रन पर बोल्ड किया, मैट हेनरी को विकेट के पीछे कैच कराया और टिम साउदी को लगातार गेंदों पर LBW आउट किया, जिससे न्यूजीलैंड 125 रन पर ऑल आउट हो गया। दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने 86/5 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन मैच के पहले 40 मिनट में केवल 39 रन ही जोड़ सका।
कार्स ने दोनों ओवरनाइट बल्लेबाजों को आउट किया, टॉम ब्लंडेल को 16 रन पर बोल्ड किया और नाइटवॉचमैन विल ओ’रूर्के को 26 गेंद पर LBW आउट किया। कीवी टीम के टेलेंडर के पास एटकिंसन की सटीकता और गति का कोई जवाब नहीं था।
पहली पारी में 155 रन की शानदार बढ़त के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मैच पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और ज़ैक क्रॉली ने इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत की, लेकिन क्रॉली का खराब प्रदर्शन जारी रहा क्योंकि वह आठ रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर मिडविकेट पर कैच आउट हो गए।