Ricky Ponting and Ben Stokes (Pic Source-Twitter)
एशेज 2023 के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दी। इस मैच में इंग्लैंड की योजना पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी पहली पारी को 8 विकेट पर 393 रन पर पहले दिन ही घोषित कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को जीतने के लिए 281 रनों की जरूरत थी और उन्होंने इस मैच को अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और पैट कमिंस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। मुकाबला खत्म होने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने बेन स्टोक्स की योजना और मानसिकता पर सवाल उठाया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड की सोच पर भी सवाल उठाया है। रिकी पोंटिंग ने ICC रिव्यू पॉडकास्ट से कहा कि, ‘मैंने यह बात उनसे पहले भी सुनी है, वो रिजल्ट वाले मुकाबले नहीं चाहते हैं। लेकिन मैं उनकी बातों पर भरोसा नहीं करता हूं क्योंकि यह एशेज सीरीज है। बेन स्टोक्स के लिए यह काफी बड़ी चुनौती है और वो भी एक कप्तान के रूप में।
मेरा सिर्फ यही कहना है कि अगर किसी भी मुकाबले का रिजल्ट नहीं आएगा तो लोग हार से निराश नहीं होंगे। मुकाबले का रिजल्ट आना बेहद जरूरी है और इससे आपको अपने बारे में भी काफी पता चलता है।’
टेस्ट मुकाबला जीतना इतना आसान नहीं है: रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि, ‘ टेस्ट मुकाबलों को जीतना इतना आसान नहीं है और खासतौर पर एशेज टेस्ट को जीतना। जब खेल आपके पक्ष में हो तब आप उसे गंभीरता से लेते हैं और अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। इंग्लैंड पहले दिन खेल में काफी आगे थी लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मौका दिया और कंगारू टीम ने उस मौके का भरपूर फायदा उठाया।’
अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 28 जून से लंदन के द लॉर्ड्स में खेला जाएगा। देखना यह है कि इंग्लैंड आप कैसे वापसी करती है?