BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में Alex Gidman को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी 

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में Alex Gidman को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी 

#image_title

Alex Gidman (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलेक्स गिडमैन (Alex Gidman) को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम में नया सहायक कोच नियुक्त किया गया है। बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर काउंटी क्रिकेट में केंट टीम के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं।

इसके अलावा जब Worcestershire ने 2019 में टी-20 ब्लास्ट का खिताब जीता था, तो उस समय वे टीम के मुख्य कोच की भूमिका में थे। तो वहीं अब वह इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में Jon Lewis के साथ काम करते हुए नजर आएंगे, जो फिलहाल टीम के हेड कोच हैं। साथ ही Gidman के अलावा Gareth Breese और Matt Mason को भी सहायक कोच नियुक्त किया गया है।

Alex Gidman की नियुक्ति पर टीम डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि एलेक्स गिडमैन की नियुक्ति पर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के डायरेक्टर Jonathan Finch ने बड़ा बयान दिया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार टीम डायरेक्टर ने कहा- जब हम अगले 15 महीनों के एक व्यस्त कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर रहे हैं, तो इस रोमांचक समय में एलेक्स हमारे साथ जुड़ रहे हैं।

एलेक्स का टीम के साथ जुड़ना एक शानदार खबर हैं और टीम को लगातार आगे बढ़ाने के लिए उनका समर्थन काफी अहम होगा। इसके लिए मैं केंट को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने इतनी जल्दी एलेक्स को इस भूमिका के लिए अनुमति दी।

तो वहीं टीम से जुड़ने के बाद Alex Gidman ने कहा- मुझे इंग्लैंड महिला कोचिंग टीम से जुड़कर खुशी हो रही है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को काफी शानदार मेलजोल है। मैं महिला टीम के लिए आने वाले सालों में काम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। इसके लिए मैं केंट को शुक्रिया कहना चाहूंगा, और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा।

ये भी पढ़ें- कहीं आपने भी तो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट 11,000 रुपए में तो नहीं खरीद लिए?

Exit mobile version