Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“इंग्लैंड की तरह मत खेलो…”, गौतम गंभीर और भारतीय टीम को अश्विन ने क्यों दिया ऐसा सुझाव?

“इंग्लैंड की तरह मत खेलो…”, गौतम गंभीर और भारतीय टीम को अश्विन ने क्यों दिया ऐसा सुझाव?

R Ashwin (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाती हुई नजर आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव को फुल टाइम T20I कप्तान नियुक्त किया गया।

सूर्या की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया फीयरलेस और आक्रामक अंदाज में खेलती हुई नजर आ रही है और टीम को अच्छा रिजल्ट भी मिल रहा है। हाल ही में टीम ने इंग्लैंड को घर पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी है।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारतीय टीम के इस अप्रोच की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के विचार थोड़े अलग हैं। उन्होंने टीम के एग्रेसिव अप्रोच की तारीफ जरूर की लेकिन उन्हें इंग्लैंड के बैजबॉल जैसा क्रिकेट न खेलने की सलाह दी है।

गौतम गंभीर को अश्विन ने दी यह सलाह

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यब चैनल पर बात करते हुए कहा,

“मैंने पढ़ा कि गंभीर चाहते हैं कि टीम हर मैच में 240-260 रन बनाए। मैं इस अप्रोच से सहमत हूं। गंभीर के लिए, मेरा एक सुझाव है: इसी तरह खेलते रहो, लेकिन इंग्लैंड की तरह मत खेलो, प्लीज! आप टेम्पलेट को बैजबॉल या कुछ और कह सकते हैं, लेकिन यह सही नहीं है,”

“कल (रविवार) आप उन्हें अपने बल्लेबाजों के आउट होने के बावजूद मुस्कुराते हुए देख सकते थे, जिससे यह आभास होता था कि वे इस अप्रोच से सहज हैं। आक्रामक क्रिकेट और लापरवाह क्रिकेट खेलने के बीच एक फाइन लाइन होती है। भारत इन दिनों आक्रामक क्रिकेट खेल रहा है। लेकिन मुझे इंग्लैंड के स्टाइल से कुछ आपत्ति है।”

अश्विन ने इंग्लैंड की रणनीति और कन्कशन सब्सटीट्यूट विवाद के बारे में भी बात की, जिसमें शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को लाया गया था।

“अगर मैं इंग्लैंड होता, तो मैं वाकई बहुत चिंतित होता। बैजबॉल ठीक है, लेकिन वे जीतने से ज्यादा हार रहे हैं। यह चिंता का गंभीर विषय है। आप एट्रिशनल क्रिकेट को पुराना (फैशन) कह सकते हैं, लेकिन आप इसे अनदेखा नहीं कर सकते। मुझे पता है कि वे हर्षित राणा के कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर आने से परेशान थे, लेकिन 5वें टी20I में उन्होंने शिवम दुबे को भी विकेट दे दिए। फिर क्या फर्क है? उन्हें अपनी बात साबित करनी होगी।”

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version