Stuart Broad. (Image Source: Getty Images)
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलों के बीच दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आखिरकार क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। एंडरसन का नाम दुनिया के महानतम टेस्ट गेंदबाजों में शामिल है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल की है, लेकिन 41 वर्षीय एंडरसन ने अब अपनी 20 साल की पारी का सिलसिला खत्म करने का फैसला किया है।
एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। वह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच इसी साल जुलाई में लॉर्ड्स में खेला जाएगा। यह मैच 10 से 14 जुलाई के बीच होगा। यह मैच जिमी के करियर का विदाई मैच होगा। एंडरसन टेस्ट इतिहास में दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 700 टेस्ट विकेट हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने जताई चिंता
स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज 2023 में संन्यास लिया था और जेम्स एंडरसन के साथ उनकी जोड़ी बेहद ही घातक थी। लेकिन अब एंडरसन के संन्यास के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि जिमी के संन्यास के बाद इंग्लैंड की अनुभवहीन गेंदबाजी अटैक को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है।
इसके साथ ही ब्रॉड ने बताया कि जेम्स का जाना इंग्लैंड टीम के लिए एक घाव के जैसा होगा जो शायद कभी नहीं भरेगा। एक ओर जहां एंडरसन चाहते हैं कि युवा खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिले, वहीं ब्रॉड की ये बातें उससे बेहद ही विपरीत है।
आइए पढ़ें उन्होंने जेम्स एंडरसन के संन्यास पर क्या कहा-
“जिमी एंडरसन द्वारा छोड़ के जाना निश्चित रूप से टीम के लिए किसी बड़े होल (छेद) के जैसा होने जा रहा है जिसमें किसी को कदम उठाना होगा। लेकिन सिर्फ गेंद को स्विंग कराकर एक गेंदबाज उनकी जगह नहीं भर सकता। जब गेंदबाज काफी रन खा रहा हो तो हमें ऐसा इंसान चाहिए जो शांत होकर टीम के बाकी गेंदबाजों को समझाए। वहीं, ये भी समझे की कौन से ग्राउंड, पिच और समय पर कैसी फील्डिंग रखनी है।”
“इंग्लैंड समर के दौरान होने वाले टेस्ट मैचों के लिए अनुभवहीन गेंदबाजी ग्रुप के साथ जा सकता है। यदि क्रिस वोक्स नहीं खेलेंगे, तो आपके पास टीम में संभावित रूप से तीन सीमर और एक स्पिनर ही हो सकते हैं। क्योंकि मार्क वुड रेस्ट पर हैं और जिमी संन्यास ले रहे। एक टेस्ट कप्तान के तौर पर यह काफी डरावना है। हम नहीं जानते कि बेन स्टोक्स गेंदबाजी करेंगे या नहीं, उम्मीद है वह गेंदबाजी करें।”