Skip to main content

ताजा खबर

इंग्लैंड का कप्तान बनने पर Zak Crawley ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- मुझे लगा कि मैं……

Zak Crawley (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच आज (20 September) तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए जैक क्रॉली (Zak Crawley) को इंग्लैंड टीम का कप्तान बनाया गया है। जिसे लेकर उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल जैक क्रॉली का कहना है कि, वह बस इंग्लिश टीम में अपनी जगह बनाने को लेकर उम्मीद कर रहे थे लेकिन वह सीरीज के लिए टीम के कप्तान होंगे, इसकी उम्मीद उन्होंने नहीं की थी।

साथ ही क्रॉली का मानना है कि, जो रूट से ज्‍यादा कड़ी मेहनत कोई नहीं करता। बता दें जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने कहा कि, हां, मैं काफी हैरान था। मैंने तो बस टीम में जगह पाने की उम्‍मीद की थी। मगर उन्‍होंने मुझे कहा कि मैं कप्‍तान हूं और मेरे लिए यह शानदार मौका है। दरअसल हेड कोच मैथ्‍यू मोट ने मुझे कॉल करके बताया कि मैं टीम में हूं और मैं कप्‍तान भी हूं।

कोच ने मुझे भी कॉल किया और छोटी सी बातचीत में ही मुझे यह बता दिया- जैक क्रॉली

उन्होंने आगे कहा कि, बहुत ही सामान्य बात थी। कोच सभी को कॉल कर रहे थे। इसी तरह उन्होंने मुझे भी कॉल किया और छोटी सी बातचीत में ही मुझे यह बता दिया। इसके साथी ही क्रॉली ने कहा कि, जो रूट से ज्‍यादा कड़ी मेहनत कोई नहीं करता और इसलिए वो बेस्ट हैं। हम सभी खिलाड़ी उनके जैसा खेलने की कोशिश करते हैं। वो हम सभी के लिए आदर्श हैं और वह शानदार इंसान भी हैं, जिनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है।

दरअसल इंग्‍लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिस टीम का चयन किया है, उसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। साथ ही इस टीम में तीन अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों को भी जगह मिली है। दरअसल वर्ल्‍ड कप 2023 में इंग्‍लैंड के प्रमुख खिलाड़ी व्‍यस्‍त रहेंगे। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए युवा खिलाड़ीयों को मौका दिया गया है।

जैक क्रॉली की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में वनडे डेब्‍यू किया था और अब तक सिर्फ तीन वनडे खेले हैं, जिसमें एक अर्धशतक की मदद से उन्होंने 97 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल खेले गए एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। बता दें क्रॉली ने 9 पारियों में 53.33 की औसत से 480 रन बनाए।

यहां पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में कर सके जबरदस्त प्रदर्शन इसलिए फिर से कुलदीप यादव पहुंचे बागेश्वर धाम

আরো ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया में अब तक इस तरह से आउट हुए हैं Virat Kohli, आंकड़ों के जरिए जानें पूरी डिटेल्स-

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 12 गेंदें खेलकर 5 रन पर आउट हुए। वह...

“यह आपके लिए है पापा…”, शानदार डेब्यू के बाद हर्षित राणा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Harshit Rana (Photo Source: Instagram)हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई घातक बल्लेबाज ट्रैविस हेड का विकेट लेकर अपने...

BGT 2024-25: आप विराट कोहली के रन किए बिना सीरीज नहीं जीत पाएंगे: खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज को मिला आकाश चोपड़ा का साथ

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए...

खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते हैं Suryakumar Yadav, ब्रेक के बीच करने पहुंचे अभ्यास

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)टी20 प्रारूप में Suryakumar Yadav टीम इंडिया की शानदार कप्तानी कर रहे हैं, जिसे चलते उनका आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है। दूसरी ओर ब्रेक के बीच...