Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
22 जनवरी से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा, जिसमें एक बार फिर से Sanju Samson खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस सीरीज के लिए संजू ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और उसी की कुछ तसवीरें सामने आई है।
बैक अप विकेटकीपर कौन होगा Sanju Samson के साथ?
दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया कुल 5 टी20 मैच खेलेगी इस सीरीज में, ऐसे में Sanju Samson बल्ले के साथ-साथ विकेकीपर की भी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस बीच संजू के अलावा इस सीरीज के लिए टीम में ध्रुव जुरेल का भी चयन हुआ है, दूसरी ओर टीम में ना पंत को जगह मिली है और ना ही जितेश शर्मा के अलावा ईशान किशन का चयन हुआ है।
Sanju Samson अब इंग्लिश गेंदबाजों की क्लास लगाने की तैयारी में हैं
*इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की Sanju Samson ने शुरू की तैयारी।
*इस खिलाड़ी ने अपने तैयारियों की झलक इंस्टा स्टोरी पर दिखाई और शेयर की तस्वीरें।
*पहली तस्वीर में संजू नेट्स में खड़े दिखे और दूसरी तस्वीर में वो बल्लेबाजी स्टांस ले रहे थे।
*उससे पहले उन्होंने दौड़ लगाने वाला वीडियो शेयर किया था, फिटनेस पर भी कर रहे हैं काम।
इंस्टा स्टोरी पर Sanju Samson ने ये तस्वीरें शेयर की है
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
टी20 सीरीज के लिए कुछ इस प्रकार है टीम इंडिया
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
संजू को लेकर बयान दिया था Sanjay Manjrekar ने
2024 में Sanju Samson ने जिस तरह प्रदर्शन किया है, उसे देख सभी फैन्स और पूर्व खिलाड़ियों का संजू को लेकर नजरिया बदला है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी Sanjay Manjrekar का एक बयान सामने आया है, इस बयान के जरिए संजय ने संजू की जमकर तारीफ की है। जहां Sanjay Manjrekar ने अपने बयान में कहा कि- आत्मविश्वास, थोड़ी मैच्योरिटी और थोड़ा ज्यादा अपने विकेट को संजू वैल्यू दे रहे हैं, साथ ही वो लंबी पारी खेल रहे हैं एक ही बार नहीं बार-बार संजू ये लंबी पारी खेल रहे हैं। दूसरी ओर Manjrekar ने ये भी बोला कि- कई-कई इंसान थोड़ा लेट Blossom होते हैं, ऐसे ही कुछ संजू हैं और मैं उनका फैन हूं, पहले लगा था कि वो अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन रन कहां है लेकिन अब बल्लेबाजी तो है कि तगड़ी और रन भी हैं।