Skip to main content

ताजा खबर

इंग्लिश खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, ECB ने दिया सभी को यह शानदार गिफ्ट

England and Wales Cricket Board (Image Source: ECB)

इंग्लैंड क्रिकेट की प्रतिभा को फ्रेंचाइजी लीग के लालच से बचाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ी घोषणा की है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 3 साल के अनुबंध की घोषणा की है जो पारंपरिक 1 साल के केंद्रीय अनुबंध से अलग है। उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि दुनियाभर के कई टी-20 टूर्नामेंट से आईपीएल की टीमें जुड़ रही है और सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को बड़ी रकम दे रही है।

कुल 26 अनुबंधों को बढ़ाया गया है जो पिछले अक्टूबर में दिए गए 18 फूल और 6 वृद्धिशील (Incremental) अनुबंधों से और भी ज्यादा है। इस सूची में कुल 20 क्रिकेटर्स है जिसमें बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक और मार्क वुड जैसे शानदार खिलाड़ियों को 3 साल का आकर्षक पैकेज मिला है। वहीं जॉनी बेयरस्टो को 2 साल के अनुबंध में शामिल किया जा सकता है।

कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में ज्यादा खेलते हुए नजर नहीं आते हैं और उनको एक साल के अनुबंध में शामिल किया गया है। इनमें से जेम्स एंडरसन और जैक लीच इस लिस्ट में शामिल है। युवा तेज गेंदबाज जोश टंग और गस एटकिंसन को मल्टी ईयर अनुबंध में शामिल किया जा सकता है। इन दोनों ने इस गर्मी में इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।

यह अनुबंध नहीं बोनस है: बेन डकेट

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में बने रहने के लिए काफी इच्छुक नजर आ रही है। यही वजह है कि जब जोफ्रा आर्चर चोटिल थे तब भी उन्होंने इंग्लिश तेज गेंदबाज का साथ नहीं छोड़ा। इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भी अनुबंध को लेकर अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक यह अनुबंध से ज्यादा उन सबके लिए बोनस है।

बेन डकेट ने कहा कि, ‘इंग्लैंड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए यह शानदार कदम उठाया है। वो खुद यही चाहते हैं कि खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की ओर से ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेले। मेरे लिए यह हमेशा सम्मान की बात रही है कि मैदान पर उतरकर अपनी टीम के लिए मैच खेला जाए। यह सिर्फ अनुबंध नहीं यह हम सबके लिए बोनस है।’

আরো ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया में अब तक इस तरह से आउट हुए हैं Virat Kohli, आंकड़ों के जरिए जानें पूरी डिटेल्स-

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 12 गेंदें खेलकर 5 रन पर आउट हुए। वह...

“यह आपके लिए है पापा…”, शानदार डेब्यू के बाद हर्षित राणा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Harshit Rana (Photo Source: Instagram)हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई घातक बल्लेबाज ट्रैविस हेड का विकेट लेकर अपने...

BGT 2024-25: आप विराट कोहली के रन किए बिना सीरीज नहीं जीत पाएंगे: खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज को मिला आकाश चोपड़ा का साथ

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए...

खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते हैं Suryakumar Yadav, ब्रेक के बीच करने पहुंचे अभ्यास

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)टी20 प्रारूप में Suryakumar Yadav टीम इंडिया की शानदार कप्तानी कर रहे हैं, जिसे चलते उनका आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है। दूसरी ओर ब्रेक के बीच...