England and Wales Cricket Board (Image Source: ECB)
इंग्लैंड क्रिकेट की प्रतिभा को फ्रेंचाइजी लीग के लालच से बचाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ी घोषणा की है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 3 साल के अनुबंध की घोषणा की है जो पारंपरिक 1 साल के केंद्रीय अनुबंध से अलग है। उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि दुनियाभर के कई टी-20 टूर्नामेंट से आईपीएल की टीमें जुड़ रही है और सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को बड़ी रकम दे रही है।
कुल 26 अनुबंधों को बढ़ाया गया है जो पिछले अक्टूबर में दिए गए 18 फूल और 6 वृद्धिशील (Incremental) अनुबंधों से और भी ज्यादा है। इस सूची में कुल 20 क्रिकेटर्स है जिसमें बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक और मार्क वुड जैसे शानदार खिलाड़ियों को 3 साल का आकर्षक पैकेज मिला है। वहीं जॉनी बेयरस्टो को 2 साल के अनुबंध में शामिल किया जा सकता है।
कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में ज्यादा खेलते हुए नजर नहीं आते हैं और उनको एक साल के अनुबंध में शामिल किया गया है। इनमें से जेम्स एंडरसन और जैक लीच इस लिस्ट में शामिल है। युवा तेज गेंदबाज जोश टंग और गस एटकिंसन को मल्टी ईयर अनुबंध में शामिल किया जा सकता है। इन दोनों ने इस गर्मी में इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
यह अनुबंध नहीं बोनस है: बेन डकेट
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में बने रहने के लिए काफी इच्छुक नजर आ रही है। यही वजह है कि जब जोफ्रा आर्चर चोटिल थे तब भी उन्होंने इंग्लिश तेज गेंदबाज का साथ नहीं छोड़ा। इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भी अनुबंध को लेकर अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक यह अनुबंध से ज्यादा उन सबके लिए बोनस है।
बेन डकेट ने कहा कि, ‘इंग्लैंड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए यह शानदार कदम उठाया है। वो खुद यही चाहते हैं कि खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की ओर से ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेले। मेरे लिए यह हमेशा सम्मान की बात रही है कि मैदान पर उतरकर अपनी टीम के लिए मैच खेला जाए। यह सिर्फ अनुबंध नहीं यह हम सबके लिए बोनस है।’