BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

आशुतोष शर्मा ने युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

#image_title

Ashutosh Sharma and Yuvraj Singh. (Image Source: Twitter/X)

रेलवे के मध्यक्रम के बल्लेबाज Ashutosh Sharma ने 17 अक्टूबर को महान ऑलराउंडर Yuvraj Singh के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दरअसल, आशुतोष शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

अब रेलवे का यह बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए सिर्फ 11 गेंदों का सामना किया। आशुतोष शर्मा ने जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट 2023 के ग्रुप सी मुकाबले में रांची में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर यह उपलब्धि हासिल की।

Ashutosh Sharma ने तोड़ा Yuvraj Singh का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

आपको बता दें, युवराज सिंह ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाकर 16 साल पहले यह रिकॉर्ड बनाया था। इस बीच, आशुतोष ने केवल पांच ओवर शेष रहते 131/4 के स्कोर पर क्रीज संभाली। इसके बाद उन्होंने आठ छक्कों और सिर्फ एक चौके की मदद से 12 गेंदों में 53 रन बनाए। आशुतोष की तूफानी पारी के बदौलत रेलवे ने 20 ओवरों में 246 रनों का स्कोर पोस्ट किया।

यहां पढ़िए: Shahid Afridi की बहन का हुआ देहांत, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

आशुतोष अपना रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए और 441.66 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ पवेलियन लौटे। इस स्ट्राइक रेट के साथ रतलाम में जन्मे इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 से अधिक गेंदों का सामना करते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

Ashutosh Sharma के करियर पर डालिए एक नजर

आपको बता दें, रेलवे के लिए 25 वर्षीय बल्लेबाज का केवल दूसरा और कुल मिलाकर 10वां टी-20 मैच था। उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए सा 2018 में अपना टी-20 डेब्यू किया था और आखिरी बार साल 2019 में टी-20 मैच खेला था। उन्होंने साल 2019 में मध्य प्रदेश के लिए केवल एक 50 ओवरों का मैच खेला है, और अभी तक प्रथम श्रेणी में डेब्यू नहीं किया है।

Exit mobile version