
Rishabh Pant (Pic Source-X)
आईपीएल में आशीष नेहरा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। गुजरात टाइटंस के कोच के तौर पर उनकी भूमिका की काफी तारीफ हो रही है। इन सबके बीच आशीष नेहरा का एक और चेहरा सामने आया है, जिसका खुलासा लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने किया है। पंत ने बताया है कि जब उनका एक्सीडेंट हुआ था तब नेहरा ने उन्हें काफी अहम सलाह दी थी।
इस सलाह ने मुश्किल दौर में उनकी काफी मदद की। पंत 30 दिसंबर, 2022 की रात को दिल्ली-देहरादून मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हुए थे। उनकी कार में आग लग गई थी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। इससे उबरने के लिए उन्हें कई सर्जरी की जरूरत पड़ी थी।
आशीष नेहरा की एक सलाह से ऋषभ पंत को हुआ फायदा
ऋषभ पंत ने बताया कि मुझे आशीष नेहरा की एक सलाह से काफी फायदा हुआ था। वह मेरे क्लब के सीनियर भी हैं। वह मेरे पास आये, मुझे देखा और उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे बहुत चोटें लगी हैं। मैं बस एक चीज कर सकता हूं और वह है खुद को खुश रखना। उन्होंने मुझे ऐसी सोच रखने की सलाह दी जिससे मुझे खुशी मिलती है।
इस 27 साल के खिलाड़ी ने कहाकि मुझे लगता है कि यह सलाह वास्तव में मेरे लिए बहुत उपयोगी रही और इसने मुझे अपनी चोट से उबरने में काफी मदद की। पंत को सर्जरी के बाद एक साल के कड़े रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ा। उन्होंने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और फिर अमेरिका में टी20 विश्व कप में अपनी अंतरराष्ट्रीय वापसी की।
ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट को लेकर दिया बड़ा बयान
पंत ने आगे कहाकि मैं बचपन से ही दिन-रात क्रिकेट खेलता रहा हूं और चोट से उबरने के दौरान खुद को एक जगह पर स्थिर रखना मेरे लिए सबसे मुश्किल था। उन्होंने कहाकि मेरे स्थिति ऐसी थी कि मैं खुद से ब्रश भी नहीं कर पा रहा था। मुझे यह स्वीकार करना पड़ा कि मैं एक या दो दिन में इससे निपट नहीं पाऊंगा। मैंने खुद को संयमित रखा और मन में नकारात्मक भाव को हावी नहीं होने दिया। उन्होंने कहाकि मेरे लिए उस समय खाना खाना मुश्किल काम था, किसी और के लिए हो सकता है कि बात करना परेशानी भरा हो। ऐसे में अपको चीजों से निपटने के अपने तरीके ढूंढने होते हैं।