Sunil Gavaskar and RCB (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल प्लेऑफ में आज 22 मई को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का सामना राजस्थान राॅयल्स (RR) के बीच मैच होने वाला है। यह मैच दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का बड़ा बयान सामने आया है।
गावस्कर का कहना है कि आईपीएल में आरसीबी ने जो किया है वो अभूतपूर्व है। गौरतलब है कि जारी आईपीएल में आरसीबी ने खेले गए पहले 8 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत हासिल कर पाई थी। लेकिन इसके बाद उसने अपने पिछले 6 मैचों में लगातार जीत हासिल कर, प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है।
सुनील गावस्कर ने आरसीबी को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ मैच से पहले गावस्कर ने स्टार स्पोर्टस क्रिकेट लाइव पर कहा- आईपीएल में आरसीबी ने इस साल जो किया है वो अभूतपूर्व है। सबसे पहले खिलाड़ियों को विश्वास था कि वे वापसी कर सकते हैं। टीम के सीनियर खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और अन्य सीनियर लोगों ने टीम को मोटिवेट किया होगा।
टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसी स्थिति में जरूर पहुंचे होंगे, जहां उन्हें लगा होगा कि उन्होंने सब कुछ खो दिया है। लेकिन टीम सीनियर खिलाड़ियों पर निर्भर थी, और उन्होंने ये करके दिखाया है। फाफ और विराट ने आईपीएल में असाधारण क्रिकेट खेला है।
गावस्कर ने आगे एलिमिनेटर मैच को लेकर कहा- दूसरी ओर, राजस्थान है, जिसने अपने पिछले चार मैच हारे हैं, और आखिरी मैच में तो प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था। अगर उन्होंने एलिमिनेटर मैच में कुछ खास नहीं किया, तो यह एकतरफा मैच साबित हो सकता है। मुझे डर है कि ये मैच एकतरफा साबित हो सकता है। आरसीबी आईपीएल में अभूतपूर्व क्रिकेट खेल रही है और वह इस मैच में RR पर हावी हो सकती है।