Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

आरसीबी के साथ आईपीएल जीतना विराट कोहली के शानदार करियर का सही फिनिशिंग टच होगा: एबी डीविलियर्स

आरसीबी के साथ आईपीएल जीतना विराट कोहली के शानदार करियर का सही फिनिशिंग टच होगा: एबी डीविलियर्स

आरसीबी के साथ आईपीएल जीतना विराट कोहली के शानदार करियर का सही फिनिशिंग टच होगा: एबी डीविलियर्स

Virat Kohli and AB de Villiers (Image Credit- Twitter)

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली के करियर की शुरुआत तब और भी अच्छे से खत्म हो सकती है, जब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करें। विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की थी।

वह उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अभी तक आईपीएल के कई सीजन एक ही टीम की ओर से खेले हैं। यही नहीं दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 244 पारियों में 38.66 की औसत और 131.97 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 55 अर्धशतक और 8 शतक हैं।

एबी डीविलियर्स ने भी इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से भाग लिया हुआ है और यह दोनों ही खिलाड़ी आपस में काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों को ही एक-दूसरे की हमेशा जमकर प्रशंसा करते हुए सुना जा सकता है।

एबी डीविलियर्स ने जियो हॉटस्टार पर कहा कि, ‘विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही बातचीत बिल्कुल ही बेवकूफी वाली है। उन्होंने वही किया है जो टीम के लिए जरुरी है फिर चाहे वह कैसी भी परिस्थिति हो। विराट कोहली के ऊपर टीम हमेशा ही भरोसा करती है और उन्हें हमेशा ही खुलकर क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है। कोहली के साथ अच्छी बात यही है कि उन्हें अपना नेचुरल खेल ही खेलना चाहिए और वैसे ही वह हमेशा करते हुए नजर आए हैं।’

आरसीबी की क्वालिफिकेशन में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई है: एबी डीविलियर्स

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘यह देखकर अच्छा लगता है कि विराट कोहली अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर नए शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं। खेल के अलग-अलग परिस्थिति को वह अच्छी तरह से जानते हैं और उसी के तहत बल्लेबाजी करते हैं।

आईपीएल जीतना वह भी आरसीबी के साथ उनके शानदार करियर का बेहतरीन तरीके से फिनिशिंग टच होगा। विराट कोहली को इसका पूरा क्रेडिट मिलना चाहिए कि उन्होंने आरसीबी के क्वालिफिकेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version