Jasprit Bumrah and Prasidh Krishna
भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जल्द ही मैदान में दिखाई देने वाले हैं। वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब कुछ ही महीने बचे है। ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों के वापसी से भारतीय गेंदबाजी अटैक को काफी मजबूती मिलेगी।
बता दें कि संयोगवश दोनों गेंदबाजों को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था और हाल ही में उनकी सर्जरी हुई। दोनों काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। अब दोनों पूरी तरह फिट होने के लिए प्रयासरत है। इस बीच दोनों गेंदबाजों ने अभ्यास मैचों में हिस्सा लेते हुए बैंगलोर के अलूर में मुंबई के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की।
रिपोर्ट के अनुसार दोनों गेंदबाजों ने की 10-10 ओवर गेंदबाजी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह ने पूरे 10 ओवर का कोटा फेंका, जिसे दो स्पैल में बांटा गया था। उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंका। इसके अलावा, कृष्णा ने भी अभ्यास मैचों में उन्हीं बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। उन्होंने भी 10 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट चटकाया।
आपको बता दें कि चोट के कारण बुमराह पिछले साल कई बड़े टूर्नामेंटों जैसे एशिया कप 2022, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 और आईपीएल के 16वां सीजन में नहीं खेल पाए थे। दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए पिछली बार अगस्त 2022 में खेला था और तब से वह भारतीय टीम से बाहर हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम में बुमराह के शामिल होने से टूर्नामेंट में भारत की दावेदारी और मजबूत हो सकती है। वर्ल्ड कप के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए बुमराह और कृष्णा दोनों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा।
यह भी पढ़ें- VIDEO: टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो ऑलराउंडर बनने की राह पर निकले सरफराज खान