IRE vs IND (Pic Source-Twitter)
आयरलैंड और भारत के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। वो इस सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी भी कर रहे हैं।
बता दें, पिछले साल सितंबर महीने में उनकी पीठ में चोट लग गई थी जिसके बाद वो ना तो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा ले पाए और ना ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में। जसप्रीत बुमराह की अनुपलब्धता में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा।
हालांकि अब तेज गेंदबाज एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इस साल एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 भी खेला जाना है और इन दोनों ही टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह का खेलना बेहद जरूरी है। हालांकि जहां एक तरफ आयरलैंड दौरे में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है वहीं आयरलैंड टीम की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग करेंगे।
दोनों के पास ही काफी अच्छे खिलाड़ी मौजूद है। भारतीय टीम की ओर से इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। यह तीनों मुकाबले डबलिन के द विलेज में 18 अगस्त, 20 अगस्त और 23 अगस्त को खेले जाएंगे।
यह रही भारत और आयरलैंड की पूरी टीम:
भारत:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
आयरलैंड:
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क एडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कॉम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग।
जाने कहां देख सकेंगे इस सीरीज के मुकाबले:
इस सीरीज के तीनों ही मुकाबले स्पोर्ट्स18 में लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओसिनेमा में होगी।