Ramiz Raja (Image Credit- Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने हाल ही में पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैच की टी20 सीरीज के कवरेज को लेकर अपना पक्ष रखा है। रमीज राजा ने इस टी20 सीरीज के कवरेज की तुलना क्लब स्तर के खेल के साथ की है।
बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान और आयरलैंड आपस में तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके है। पहले टी20 को आयरलैंड ने अपने नाम किया था जबकि दूसरे को पाकिस्तान ने जीता। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अभी तक इस टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रमीज राजा के मुताबिक इस कवरेज की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट को गलत ठहराया जा रहा है।
रमीज राजा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि, ‘एक चीज जिसको लेकर मैं बात करना चाहूंगा वो है टी20 सीरीज की कवरेज काफी खराब है। इन मुकाबलों को देखकर ऐसा लग रहा है कि हम क्लब मैच देख रहे हैं। यहां कुछ कैमरा है और डीआरएस और रिप्ले बिल्कुल भी नहीं है। यही नहीं बाउंड्री को लेकर भी कई चीजे साफ नहीं हो पा रही है। अच्छी गेंद या शॉट देखने में बिल्कुल भी मजा नहीं आ रहा है और यह हमारे ब्रांड को भी दर्द दे रहा है। इसको सही करना बेहद जरूरी है।’
दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराया
पहले टी20 की बात की जाए तो आयरलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। डबलिन में खेले गए पहले टी20 में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 5 विकेट रहते हुए इस मैच को अपने नाम किया। मेजबान की ओर से एंड्रयू बालबर्नी ने 77 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
दूसरे टी20 को पाकिस्तान ने 7 विकेट रहते जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जवाब में मोहम्मद रिजवान के 75 रनों की नाबाद पारी और फखर ज़मान की 78 रनों की तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 17 ओवर के भीतर ही इस मैच को अपने नाम किया। तीन मैच की टी20 सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है।