Team India (Image Credit- Instagram)
भारतीय टीम अपने अगले मिशन यानी की आयरलैंड दौरे की तैयारी में जुटी है, अनुभवी खिलाड़ी बुमराह की कप्तानी में ये टीम युवा खिलाड़ियों से लबरेज हैं। दूसरी ओर वेस्टइंडीज से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है, इसलिए टीम का पूरा फोकस इस बार जीत दर्ज करने पर होगा।
कई खिलाड़ियों पर होगी इस सीरीज के दौरान नजर
जी हां, भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है, भले ही विरोधी टीम इतनी मजबूत नहीं है। लेकिन फिर भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजर होगी, दमदार लय में चल रहे तिलक वर्मा और जायसवाल से सभी को शानदार खेल की उम्मीद होगी। दूसरी ओर सभी फैन्स रिंकू सिंह को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करता हुआ देखने के लिए उत्साहित हैं।
नेट्स में खूब पसीना बहा रही है भारतीय टीम
*टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर सामने आया एक नया वीडियो।
*वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी कर रहे हैं काफी कड़ा अभ्यास।
*गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कई घंटे नेट्स में की कड़ी मेहनत।
*इस दौरान सभी की नजर बार-बार बुमराह की गेंदबाजी पर जा रही थी।
एक नजर भारतीय टीम के अभ्यास सत्र पर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
बुमराह लौट आए अपनी पुरानी लय में
वहीं टीम इंडिया में 11 महीने बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के लिए टीम के कप्तान भी हैं, साथ ही वो नेट्स में पुराने अंदाज में गेंदबाजी करते हुए नजर आए। इस दौरान बुमराह ने अपने ही बल्लेबाजों को बाउंसर से परेशान किया, साथ ही उन्होंने पहले की तरह यॉर्कर गेंद भी डाली। इससे पहले बुमराह ने भारतीय टीम से अपना आखिरी मैच साल 2022 के सितम्बर महीने में खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। उसके बाद वो ऐसे चोटिल हुए की, टी20 वर्ल्ड कप 2022, IPL 2023 और WTC 2023 का फाइनल तक नहीं खेल पाए।
नेट्स में की कप्तान ने काफी खतरनाक गेंदबाजी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)