Jonny Bairstow. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आयरलैंड के खिलाफ 1 जून से खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वो इस समय चोटिल हैं।
वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इस टीम में शामिल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि शानदार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की इंग्लैंड टीम में वापसी हो गई है। बता दें, पिछले साल अगस्त महीने में गोल्फ खेलते समय उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया था और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। हालांकि मैनेजमेंट की ओर से अब उन्हें ग्रीन सिग्नल मिल चुका है और वो अब इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।
टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स करते हुए नजर आएंगे जबकि उपकप्तानी का जिम्मा ओली पोप को दिया गया है। इंग्लैंड पुरुष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रोब की ने कहा कि वो इस एकमात्र टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड को उसके बाद गर्मी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है।
जॉनी बेयरस्टो की टीम में वापसी से काफी खुश हैं रोब की
ECB की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक रोब की ने कहा कि, ‘हम गर्मियों में अच्छा प्रदर्शन करने को देख रहे हैं और चीजों को अपनी तरफ मोड़ना चाह रहे हैं। हमारी शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ काफी अच्छे टेस्ट मैच से होगी। बेन फॉक्स को टीम से बाहर करना बहुत ही मुश्किल फैसला था। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन जॉनी बेयरस्टो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने पिछले साल गर्मियों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।’
जोफ्रा आर्चर की चोट को लेकर रोब की ने कहा कि, ‘यह सच में जोफ्रा आर्चर के लिए बहुत ही खराब समय चल रहा है। वो काफी अच्छे से उभर रहे थे लेकिन उन्हें फिर से चोट लग गई। हम बस यही दुआ करते हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’
आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए यह रही इंग्लैंड टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।