BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘आप 5 दिनों का टेस्ट मैच क्यों रखते हैं’ टेस्ट मैचों के जल्दी खत्म होने पर Aakash Chopra ने दिया चौंकाने वाला बयान

#image_title

Aakash Chopra and Team India (Image Credit- Twitter)

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच केप टाउन के न्यूलैंड्स में जारी दूसरा टेस्ट मैच किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका 55 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह अफ्रीका का टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है।

तो वहीं मैच के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे, जो किसी टेस्ट मैच के पहले दिन गिरे विकेटों के मामले में दूसरे नंबर पर है। मैच के पहले दिन की समाप्ति पर भारत ने साउथ अफ्रीका के दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल कर लिए थे, और वह भारत से पहली पारी के आधार पर 36 रनों से पीछे है।

इसके अलावा मैच की स्थिति को देखकर लग रहा है कि यह टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिन में ही खत्म हो जाएगा। तो वहीं आपको बता दें कि पहला टेस्ट मैच भी सिर्फ 3 दिनों में खत्म हो गया था। दूसरी ओर, अब इस बात को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान सामने आया है। आकश का कहना है कि आखिर टेस्ट मैच 5 दिन का रखते ही क्यों हैं।

Aakash Chopra ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल अपलोड एक वीडियो के माध्यम से बड़ा बयान दिया है। आकाश ने कहा- हमने उनकी दूसरी पारी में तीन विकेट ले लिए हैं। हम अभी भी मैच में काफी आगे है। मैच को देखकर लग रहा है कि यह दूसरे दिन खत्म हो जाएगा। फिर आप टेस्ट मैच को 5 दिन का रखते ही क्यों हैं। पहला टेस्ट मैच तीन दिन और दूसरा टेस्ट मैच दो दिन।

चोपड़ा ने आगे कहा- मुझे उम्मीद है कि आगे ऐसा नहीं होगा। भारत के हारने के चांस तब है जब साउथ अफ्रीका को 150 रनों की बढ़त मिल जाए। लेकिन मुझे लगता है कि हम फिलहाल ड्राइवर सीट पर है। और जब यह मैच खत्म होगा तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म होगी और केप टाउन में हम अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल करेंगे।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इस 32 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया नया टेस्ट कप्तान 

Exit mobile version