Cheteshwar Pujara (Source -Twitter/X)
Cheteshwar Pujara का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जिनकी अचानक ही टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई थी। लेकिन उसके बाद भी पुजारा ने हार नहीं मानी, जहां पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया और अब ये बल्लेबाज काउंटी क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहा है।
आखिरी बार Cheteshwar Pujara ने कब खेला था टीम इंडिया से मैच?
टीम इंडिया ने साल 2023 में WTC का फाइनल खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। जहां इस फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, उसी मुकाबले में Cheteshwar Pujara भारतीय टीम से आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे और फिर उनकी टीम से छुट्टी कर दी गई थी। पुजारा ने टीम इंडिया से कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं, तो वो 5 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। एक समय पुजारा को टीम इंडिया का दूसरा द्रविड़ कहा जाता था, लेकिन अब बल्लेबाज के लिए चीजें काफी बदल चुकी है।
Cheteshwar Pujara ने दिया BCCI को फिर से मुंह तोड़ जवाब
*Cheteshwar Pujara इस समय इंग्लैंड में खेल रहे हैं काउंटी क्रिकेट।
*जहां Sussex टीम से खेलते हुए पुजारा ने ठोका सीजन का पहला शतक।
*बल्लेबाज पुजारा का ये शानदार शतक आया है Derbyshire टीम के खिलाफ।
*Sussex टीम की तरफ से बल्लेबाज पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में लगाया 9वां शतक।
कुछ ऐसे पूरा किया Cheteshwar Pujara ने अपना शतक
All the best bits from @cheteshwar1’s NINTH Sussex century! 💯😍 pic.twitter.com/JKG3lqzdCt
— Sussex Cricket (@SussexCCC) May 5, 2024
इंस्टा पर भी उनकी टीम ने खास पोस्ट किया है शेयर
A post shared by Sussex Cricket (@sussexccc)
शायद ही हो अब टीम इंडिया में पुजारा की वापसी
जी हां, पुजारा की अब टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल दिख रही है, जिसका कारण है बोर्ड का युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताना। IPL से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। जहां यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने खुद को साबित किया था, ऐसे में टीम इंडिया में पुजारा और रहाणे जैसे पुराने बल्लेबाजों को अब शायद ही आगे मौका मिले।