Ishan Kishan Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच बीते गुरुवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं मुकाबले में ईशान किशन सस्ते में पवेलियन लौट गए थे, लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर ODI सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी कर सबको काफी प्रभावित किया।
बाएं हाथ के इस भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने तीनों वनडे मैचों में लगातार अर्धशतक जड़ा। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। वहीं ईशान किशन ने ODI सीरीज के तीसरे मैच में कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ईशान किशन को लेकर मैच में कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया था, जिसके बाद खुद ईशान किशन ने लाइव मैच में ही इसका जवाब दे डाला था। वहीं इस वीडियो को अब खुद आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल, तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज बल्लेबाज को स्टंप आउट नहीं दिया गया जिसके बाद टीम इंडिया ने उसे रिव्यू किया।
आप रांची से जरूर हो लेकिन आपका नाम महेंद्र सिंह धोनी नहीं है- आकाश चोपड़ा
इस दौरान आकाश चोपड़ा ने कमेंट करते हुए कहा कि, बहुत कम होता है जब आप स्टंपिंग और रिव्यू के डिसिजन को रिव्यू करते हैं। मैं बल्लेबाज के पैर ग्राउंड पर देख रहा हूं। ईशान आप रांची से जरूर हो लेकिन आपका नाम महेंद्र सिंह धोनी नहीं है। ईशान किशन ने आकाश चोपड़ा की इस कमेंट्री को शायद सुन लिया था। जिसके बाद उन्होंने रिप्लाई करते हुए कहा कि, हां फिर ठीक है। ईशान के इस जवाब पर आकाश चोपड़ा थोड़े हैरान रह गए और अगले ही पल उन्होंने कहा कि, कितने प्यारे हो ईशान, हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं।
We love you, Ishan 🤗 @JioCinema #WIvsIND #CricketTwitter pic.twitter.com/UnzHz1pth1
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 1, 2023
दरअसल, वेस्टइंडीज दौरा ईशान किशन के लिए काफी शानदार रहा है। ईशान को इस दौर पर टेस्ट डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने वनडे सीरीज में तीन अर्धशतक लगाए। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ईशान अपनी दमदार परफॉर्मेंस के दम पर वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं।
यहां पढ़ें: ‘वह बिना किसी सपोर्ट के टीम से बाहर रहा’- कुलदीप यादव को लेकर पूर्व भारतीय चयनकर्ता