Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीन मैच अभी तक खेले जा चुके हैं। तो वहीं अब 26 दिसंबर से चौथा बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा।
दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले जब विराट कोहली (Virat Kohli) अपने परिवार संग मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनका एयरपोर्ट पर चैनल 7 के एक रिपोर्टर के साथ विवाद हो गया था। कोहली की इस दौरान वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें वह एक कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आप मेरी मर्जी के बिना मेरे बच्चों के साथ फिल्म नहीं कर सकते। मुझे परिवार के साथ प्राइवेसी चाहिए।
तो वहीं अब विराट कोहली की इस प्रतिक्रिया पर चैनल 7 के रिपोर्टर टोनी जोन्स (Tony Jones) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। जोन्स ने सार्वजनिक रूप से इस घटना पर भारतीय दिग्गज की निंदा करते हुए उन्हें बुली कहा है।
टोनी जोन्स ने विराट कोहली को कहा बुली
बता दें कि इस घटना के बाद टोनी जोन्स ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा- Nat Yoannidis वहां एक कैमरामैन के साथ थी, चैनल 7 का एक रिपोर्टर अपने कैमरामैन के साथ वहां था और वे वही कर रहे थे जो हम अनिवार्य रूप से दैनिक आधार पर करते हैं। वह (कोहली) वास्तव में पहचान प्राप्त करने के लिए हवाई अड्डे पर था, चाहे फिर आप राजनेता हों या खेल पर्सनालिटी।
टोनी ने आगे कहा- जब मैंने फुटेज देखा तो मुझे वास्तव में आश्चर्य हुआ कि वह तीन लोगों, दो कैमरामैन और चैनल 7 के रिपोर्टर की ओर मुड़ा और कहा कि आप लोग ठीक हैं। यह वही है। वास्तव में? बड़ा सख्त आदमी, विराट और फिर वह इस लड़की Nat Yoannidis को वहां पर डांटा, जो सिर्फ 5 फीट 2 इंच की है। तुम एक बुली के अलावा कुछ नहीं हो विराट।