Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। बता दें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 10 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे तीन के खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। वहीं इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका मानना है कि, कुलदीप यादव की कमी भारतीय क्रिकेट टीम को जरूर महसूस हुई है।
यह वह पिच नहीं थी जहां आपको शायद तीन तेज गेंदबाजों को मौका देना चाहिए था- आकाश चोपड़ा
बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, एक बात निश्चित रूप से थी कि यह वह पिच नहीं थी जहां आपको शायद तीन तेज गेंदबाजों को खिलाना चाहिए था। दरअसल भारत को यहां अक्षर पटेल को मौका देना चाहिए था और अगर आपकी टीम में कुलदीप यादव नाम का गेंदबाज होता, तो आप उसे ऐसी पिचों पर खिला सकते थे।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, जब पिच अधिक डेड होती है, तो एक wrist-spinner, finger-spinner की तुलना में बेहतर काम कर सकता है। इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के डिफेंसिव रवैये पर निराशा व्यक्त की, जिसके कारण खेल में प्रतिस्पर्धा की कमी नजर आई।
दरअसल आकाश चोपड़ा का कहना था कि, इस मुकाबले में सिर्फ एक टीम जीतने के लिए उत्सुक दिख रही थी, जबकि दूसरी टीम रिजल्ट पर ध्यान दिए बिना सिर्फ खेलने से संतुष्ट थी। उन्होंने कहा, आप मुकाबला सुनिश्चित नहीं कर सकते। हमने त्रिनिदाद में देखा कि सिर्फ एक टीम जीतने की कोशिश कर रही है, दूसरी टीम खेलने की कोशिश कर रही है, वे खेलना जारी रखेंगे और नतीजा खराब होगा। इसलिए यह निश्चित रूप से एक समस्या है।वहीं भारत को अपनी दूसरी पारी में तेजी से रन बनाने होंगे ताकि वेस्टइंडीज को चौथी पारी में आउट करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
यहां पढ़ें : बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने मणिपुर क्रिकेट कम्युनिटी को लेकर किया बड़ा फैसला