Yuzvendra Chahal (Photo Source: X)
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल तलाक की खबरों को लेकर इस वक्त सुर्खियों में बने हुए है। इन खबरों ने और तूल तब पकड़ी जब चहल और उनकी पत्नी धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। चहल ने तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पत्नी की सभी फोटो भी डिलीट कर दी, हालांकि धनश्री की प्रोफाइल में अभी भी चहल की कई फोटोज नजर आ रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक तलाक लगभग तय है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। इन सभी खबरों के बीच युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। उनका वो पोस्ट इस वक्त आग की तरह वायरल हो रहा है और फैंस उसको देखने के बाद तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
Yuzvendra Chahal ने सोशल मीडिया पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
युजवेंद्र चहल ने अपनी इस पोस्ट में लिखा, ‘कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र पर प्रकाश डालती है। आप अपनी जर्नी जानते हैं। आप अपना दर्द जानते हैं। आप जानते हैं कि आपने यहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है। दुनिया जानती है। आप मजबूती से खड़े हैं। आपने यहां तक पहुंचने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है।” अपने पिता और अपनी माँ को गौरवान्वित करें। हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह खड़े रहें।’
Yuzvendra Chahal’s Instagram story. pic.twitter.com/YlDags1ULy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2025
युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी की ओर से हालांकि अभी तक तलाक की खबरों को लेकर किसी भी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है, दोनों 11 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। इस कपल के करीबी सूत्रों की माने तो, दोनों पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं और उन दोनों का तलाक होना लगभग तय है। हालांकि दोनों का तलाक क्यों हो रहा है इसके पीछे की वजह पता नहीं चल पाया है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरें ऐसे सामने आई है। 2023 में जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘चहल’ हटा दिया था तो उस समय भी इसी तरह की खबरें सामने आई थी। लेकिन दोनों ने तलाक की अफवाहों को ख़ारिज कर दिया था।