Team India (Image Credit- Twitter X)
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 7 अगस्त, बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया की ओर से ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) डेब्यू करने में सफल रहे थे।
हालांकि, मैच में उन्होंने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट निकाले, लेकिन बल्लेबाजी में निराश किया। पराग 15 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए थे। दूसरी ओर, मुकाबला जब शुरू होने वाला था, तो असम के इस ऑलराउंडर को अपनी डेब्यू कैप विराट कोहली से मिली थी। तो वहीं पराग को यह कैप सौंपते हुए कोहली ने कहा कि आपमें भारत के लिए मैच विनर बनने की क्षमता है।
विराट कोहली ने रियान पराग को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शेयर एक वीडियो के अनुसार विराट कोहली ने रियान पराग के डेब्यू पर कहा- रियान, सबसे पहले भारत के लिए अपना पहला मैच खेलने का मौका मिलने के लिए, आपको बधाई।
आज के क्रिकेट में, हम सभी जानते हैं कि प्रदर्शन के अलावा, जो लोग आप लोगों के चयन के लिए जिम्मेदार हैं, वे आपको देख रहे थे और उन्होंने आप में कुछ खास देखा है। जीजी (गौतम गंभीर) भाई, चयनकर्ताओं, रोहित और सभी से बात करने के बाद, उन्हें आपमें कुछ खास नजर आता है।
कोहली ने आगे कहा- आपमें भारत के लिए मैच विनर बनने की क्षमता है। मैं जानता हूं कि आपको यह विश्वास है, मैं आपको कुछ समय से जानता हूं और हम सभी को आप पर यह विश्वास है। आज 0-1 से पिछड़ने के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैदान पर गेंद, बल्ले और फील्डिंग में प्रभावशाली उपस्थिति के लिए मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। कैप 256, रियान पराग।
देखें यह वीडियो
ASSAM’S SHINING STAR RISES HIGHER🔥
“They see something special in you, Riyan Parag – you have the ability to become a match-winner for India!” These inspiring words from Virat Kohli are a beacon of encouragement for our talented cricketer, Riyan Parag!
1/2 pic.twitter.com/VVYuMwU8Ex
— Assam Cricket Association (@assamcric) August 7, 2024