BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“आपने वाकई इतिहास रच दिया है”- पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले प्लेयर्स के लिए सचिन का खास पोस्ट

Photo Source: (Getty/Insta)

पेरिस में जारी पैरालंपिक गेम्स 2024 में मंगलवार 3 सितंबर को भारत ने कुल पांच पदक अपने नाम किए। इसके बाद क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने उन पांचों खिलाड़ियों की तारीफ की। भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही दिन में पांच पदक जीते और मेडल के मामले में उन्होंने अपना पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा, क्योंकि भारत के खाते में अब पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में कुल 20 पदक हो गए हैं, जो एक पैरालंपिक में भारत के लिए सबसे ज्यादा पदक है।

सचिन तेंदुलकर ने पैरालंपिक एथलीट्स को दी बधाई

भारतीय एथलीट के इन सफलताओं को देखकर सचिन तेंदुलकर फूले नहीं समाए और उन्होंने भारतीय पैरा एथलीटों को बधाई देते हुए कहा कि आपने सच में इतिहास रच दिया। सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी एथलीट्स की तारीफ की। तेंदुलकर ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “विजयी मंगलवार!

भारत ने सोमवार के मोमेंटम को मंगलवार तक बरकरार रखा है और टोक्यो में 19 पदकों के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर पेरिस पैरालिंपिक में 20 पदक जीत लिए हैं। कल के हमारे 5 पोडियम फिनिशरों को बधाई। आपने वाकई इतिहास रच दिया है। बहुत बढ़िया, दीप्ति जीवनजी, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, अजीत सिंह और सुंदर गुर्जर।” इन्हीं पांच खिलाड़ियों ने पदक जीते, जिनमें दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल थे। गोल्ड मेडल अभी भी भारत के पास सिर्फ तीन हैं।

Triumphant Tuesday! 🇮🇳

India have carried the Monday momentum into Tuesday and have already broken their previous record of 19 medals in Tokyo to win 20 at the Paris Paralympics.

Congratulations to our 5 podium finishers from yesterday. You truly have created history.

Well… pic.twitter.com/jcd1bVnvEd

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 4, 2024

पैरालंपिक में कल इन लोगों ने जीता मेडल

पैरालंपिक में कल दीप्ति जीवनजी ने टी20 रेस में कांस्य पदक जीता, जबकि अजीत सिंह को सिल्वर मेडल मिला। उनके साथ सुंदर सिंह गुर्जर कांस्य पदक जीतने में सफल हुए। वहीं, शरद कुमार को सिल्वर मेडल और थंगावेलु को कांस्य पदक नसीब हुआ। इससे पहले भारत 15 पदक जीता चुका था। यहां तक कि 2 सितंबर को भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 8 पदक एक ही दिन में जीते थे।

एथलेटिक्स में अकेले भारत ने 10 पदक अब तक अपने नाम किए हैं। बैडमिंटन में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और कुल 5 मेडल जीते, जबकि चार मेडल शूटिंग में और एक आर्चरी में आया है।

 

Exit mobile version