
West Indies Cricket (Pic Source-X)
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट जनवरी 25 2024 को ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया था। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया था और 27 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीन पर टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत दर्ज की थी।
ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी खराब प्रदर्शन किया था। वेस्टइंडीज की बात की जाए तो उनके सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा था और क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की थी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 311 रन बनाए थे। पहली पारी में टीम की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा ने 79 रन की पारी खेली थी जबकि केवम हॉज ने 71 रन का योगदान दिया था।
केविन सिंक्लेयर ने 50 रन बनाए थे जबकि अल्जारी जोसेफ ने 32 रन का योगदान दिया था। मेजबान ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चार विकेट झटके थे जबकि नाथन लियोन और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट हासिल किए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को 289 रन पर 9 विकेट पर घोषित कर दिया था।
टीम की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 64 रन बनाए थे जबकि सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 75 रन का योगदान दिया था। एलेक्स केरी ने 65 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। पहली पारी में वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने चार विकेट झटके थे।
वेस्टइंडीज ने गाबा में रचा था इतिहास
वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में 193 रन पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 207 रन पर ही ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी खिलाड़ी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं वेस्टइंडीज के जीत दर्ज करने के बाद पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा भी काफी इमोशनल हो गए थे और कमेंट्री करते समय उनके आंखों से आंसू भी निकलने लगे थे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।