Ben Stokes (Pic Source-Twitter)
इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टेस्ट प्रारूप में अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है और इंग्लैंड को जीत दिलाई है। इन्हीं में से एक है एशेज 2019 में हेडिंग्ले में खेली गई 135 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी। बेन स्टोक्स ने उस मुकाबले में अविश्वसनीय बल्लेबाजी की थी और ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी।
हेडिंग्ले में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 359 रनों का लक्ष्य दिया था। यह एशेज 2019 का तीसरा टेस्ट मुकाबला था। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और जेसन रॉय मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। रोरी बर्न्स भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सात रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि इसके बाद उस समय के टीम के कप्तान जो रूट ने एक छोर को संभाला और 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा जो डेनली ने 50 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। एक समय इंग्लैंड ने अपने 9 विकेट 286 रन पर गंवा दिए थे और उन्हें 73 रनों की जरूरत थी जबकि उनके पास सिर्फ एक विकेट शेष था।
बेन स्टोक्स के साथ उस समय जैक लीच क्रीज पर मौजूद थे। बेन स्टोक्स ने उस मुकाबले में 291 गेंदों में 135 रनों की नाबाद पारी खेल इंग्लैंड की टीम को जीत दिलाई। इस पूरे मुकाबले में जैक लीच ने भले ही 1* रन बनाए हो लेकिन उन्होंने बेन स्टोक्स का काफी अच्छा साथ दिया।
टेस्ट क्रिकेट की सबसे यादगार पारी
इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने 3-2 से अपने नाम किया। बेन स्टोक्स की इस पारी की ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी जमकर प्रशंसा की। जब इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके थे तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो इस मैच को अपने नाम कर लेंगे लेकिन बेन स्टोक्स ने यह बता दिया कि जब तक वो क्रीज पर मौजूद है तब तक इंग्लैंड को हारा हुआ नहीं माना जा सकता है।
सिर्फ टेस्ट प्रारूप में ही नहीं बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए टी-20 और वनडे फॉर्मेट में भी कई अविश्वसनीय पारी खेली है। यही वजह है कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है।