Sachin Tendulkar (Pic Source-X)
आज ही के दिन यानी 19 फरवरी, 1999 को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में महत्वपूर्ण टेस्ट मुकाबला खेला गया था। इस टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर रनआउट हो गए थे जिसके बाद ईडन गार्डन में दंगा भड़क गया था और उससे काफी विवाद भी देखने को मिला था।
इस टेस्ट मैच के पहले तीन दिन के खेल के दौरान कोई भी हादसा नहीं हुआ क्योंकि भारतीय टीम का प्रदर्शन इन तीन दिनों में काफी अच्छा था और ऐसा लग रहा था कि वो इस टेस्ट को आसानी से अपने नाम कर लेगी। पाकिस्तान टीम के एक समय 26 रन पर छह विकेट गिर गए थे जिसके बाद मोइन खान ने अपनी टीम के लिए 70 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जिसकी वजह से पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए।
जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए और पाकिस्तान के ऊपर 38 रनों की बढ़त बनाई। सलामी बल्लेबाज एस. रमेश ने पहली पारी में 79 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि भारतीय दर्शक इस बात से काफी निराश थे कि सचिन तेंदुलकर इस मैच में पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। उनको शोएब अख्तर ने बोल्ड कर दिया था। पाकिस्तान की दूसरी पारी में सईद अनवर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 188* रनों की अविश्वसनीय पारी खेली जिसकी वजह से पाकिस्तान ने 316 रनों का टोटल बनाया।
मोहम्मद यूसुफ ने भी 56 रनों का योगदान दिया। हालांकि स्टेडियम में मैच देखने आए भारतीय दर्शकों को तब काफी गुस्सा आया जब भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी। सलामी बल्लेबाजों ने तो काफी अच्छी शुरुआत थी लेकिन उसके बाद भारतीय टीम के लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गिर गए। इन दो विकेट के अलावा सचिन तेंदुलकर भी दूसरी पारी में रनआउट हो गए इसके बाद कोलकाता के फैंस आगबबूला हो गए।
सचिन तेंदुलकर दूसरी पारी में हुए रनआउट
सचिन तेंदुलकर उस समय सात रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब वसीम अकरम की गेंद पर वो दो रन लेने के लिए भागे। उन्होंने दो रन आराम से पूरे कर लिए जिसके बाद सचिन तेंदुलकर तीसरा रन लेना चाह रहे थे। हालांकि तीसरा रन लेने के चक्कर में सचिन तेंदुलकर शोएब अख्तर से लड़ गए और मैदान पर गिर गए। इतनी देर में नदीम खान ने विकेट पर सीधा थ्रो फेंका और सचिन तेंदुलकर रनआउट हो गए।
फील्ड अंपायर Steve Bucknor ने यह फैसला तीसरे अंपायर KT Francis के पास भेजा जिन्होंने काफी लंबे समय के बाद उन्हें रनआउट दे दिया। कोलकाता के दर्शक इसके बाद अपना आपा खो बैठे और उन्होंने इसकी आलोचना करना शुरू कर दिया। यही नहीं मैच 3 घंटे तक रूका रहा। खेल के चौथे दिन टी भी जल्दी हो गया और पुलिस ने इस परिस्थिति को शांत करने की कोशिश शुरू की।
बता दें, भारतीय प्रशंसकों द्वारा मैदान पर पत्थर भी फेके गए थे और न्यूजपेपर भी जला दिए गए थे। यही नहीं उन्होंने गंदी-गंदी गालियां भी देनी शुरू कर दी थी जिसके बाद पुलिस को सभी दर्शकों को मैदान के बाहर करना पड़ा और फिर मैच शुरू हुआ।