(Image Credit- Instagram)
एक समय था जब टीम इंडिया में युवराज सिंह के होने का मतलब, जीत की गांरटी होता। युवी का ऑलराउंडर प्रदर्शन खेल को कुछ ही पल में पलट देता था। ऐसा ही कुछ उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के 50 ओवर वर्ल्ड कप में किया था, उसी टूर्नामेंट से जुड़ी एक खास तारीख आज भी है और युवी ने खास अंदाज में याद किया है।
वर्ल्ड कप 2011 के दौरान बीमार थे युवराज सिंह
जी हां, साल 2011 का वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने अपने नाम किया था, जिसमें युवराज ने गेंद और बल्ले से कमाल किया था और आखिरी में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला था। लेकिन उस वर्ल्ड कप में वो काफी बीमार थे, बाद में उन्हें कैंसर भी हो गया था और उसका इलाज उन्होंने बाहर करवाया था।
युवराज सिंह ने खास अंदाज में किया 6 छक्कों को याद
*आज ही के दिन 16 साल पहले युवराज ने जड़े थे 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के।
*इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2007 में किया था युवी ने कारनामा।
*वहीं आज उन्होंने एक खास वीडियो किया है सोशल मीडिया पर शेयर।
*वीडियो में SAND आर्ट से दिखाए गए हैं युवराज सिंह के 6 छक्के।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है युवराज सिंह ने
A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)
परिवार के साथ बिताते अब ज्यादा समय
युवराज सिंह ने काफी पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद से वो अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं। युवी के 2 बच्चे भी है और उनसे जुड़े पोस्ट वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है, वहीं युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद टीम को अभी तक उनके जैसा धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी नहीं मिला है। जिसे लेकर हर बार चर्चा होती रही है, कुछ दिनो पहले युवी ने कहा था कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2011 जीतने का कारण अच्छी टीम थी और धोनी की शानदार कप्तानी के साथ-साथ उन्हें दमदार टीम भी मिली थी।
अपने परिवार के साथ सिक्सर किंग की तस्वीर
A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)