(Image Credit- Instagram)
आज से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा, वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने जमकर अभ्यास किया है। वहीं SKY की कप्तानी वाली इस टीम के लिए ये दौरान इतना आसान नहीं होने वाला है, जिसके कई कारण है और इसी सीरीज के जरिए SKY का असली टेस्ट भी शुरू होगा।
SKY ने किया था कप्तानी में दमदार डेब्यू
जी हां, सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपने कप्तानी का डेब्यू किया था, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 5 टी20 मैचों की सीरीज में SKY टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। वहीं इस सीरीज को भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम किया था, जिसके बाद SKY से फैन्स की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस दौरे पर भारतीय टीम के 3 अलग-अलग कप्तान रहने वाले हैं, SKY टी20 सीरीज की कप्तानी करेंगे। तो केएल राहुल के पास वनडे की कप्तानी होगी, वहीं 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम में वापसी करेंगे। साथ ही वनडे में फ्लॉप प्रदर्शन के कारण सूर्यकुमार यादव को अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, ऐसे में अब SKY का वनडे करियर खत्म होता नजर आ रहा है।
ये ट्रॉफी करनी है अपने नाम, तो टीम इंडिया को लगानी होगी जान
*आज खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच।
*भारतीय समय अनुसार शाम को डरबन के मैदान पर खेला जाएगा ये मैच।
*वहीं सोशल मीडिया पर दोनों कप्तानों का एक वीडियो आया है सामने।
*वीडियो में ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया है दोनों कप्तानों ने।
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर ये वीडिया आया है सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कुछ इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की अंतिम 11
साउथ अफ्रीका
एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एंडिले फेलुकवायो, ट्रिस्टन स्टब्स, गेराल्ड कोअत्जी, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, डोनावन फरेरा।
भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।