Karun Nair (Image Credit- Instagram)
जब भी टीम इंडिया के सबसे अनलकी खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार होगी, तो उस लिस्ट में Karun Nair का नाम सबसे टॉप पर होगा। भारतीय टीम से मिले मौकों में खुद को साबित करने वाले नायर आज गायब हैं, इस बीच इंस्टाग्राम पर इस खिलाड़ी ने एक तस्वीर शेयर कर ये साबित किया है की वो आज भी सुपर फिट हैं।
Karun Nair का नाम सुनते ही फैन्स को याद आती है एक ही चीज
बड़ी उम्मीदों के साथ Karun Nair ने टीम इंंडिया से अपना टेस्ट डेब्यू किया था, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ इस बल्लेबाज ने तिहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। लेकिन अचानक वो टीम इंडिया से गायब हो गए और कभी भी उनकी वापसी नहीं हुई। नायर ने टीम इंडिया से आज तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले हैं, वहीं इस खिलाड़ी ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। उसके बाद से वो घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, साथ ही अब तो IPL में भी उनको मौका नहीं मिलता है।
YO-YO टेस्ट में आज भी Karun Nair देते हैं बेस्ट
*लंबे समय बाद बल्लेबाज Karun Nair की कोई तस्वीर आई है सामने।
*जहां बल्लेबाज नायर ने अपनी खुद एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है ।
*YO-YO टेस्ट पास करने के बाद की है तस्वीर, लग रहे हैं काफी ज्यादा फिट।
*घरेलू सीजन के अलावा Maharaja Cup कप की तैयारी में जुटे हैं नायर।
Karun Nair की इंस्टा स्टोरी देख लो आप भी
Karun Nair (Image Credit- Instagram)
फिटनेस पर खूब काम करता है ये खिलाड़ी
A post shared by Karun Nair (@karun_6)
IPL में भी नहीं मिलता है मौका
दूसरी ओर बल्लेबाज नायर ने अभी तक अलग-अलग टीमों से कई सालों तक IPL खेला था, लेकिन इस लीग के लिए भी इस दिग्गज बल्लेबाज के रास्ते बंद होने लगे हैं। सबसे पहले 2023 IPL में वो किसी टीम का हिस्सा नहीं थे, फिर केएल राहुल चोटिल हुए तो उनको LSG में शामिल किया गया था। उसके बाद IPL 2024 के लिए उन्हें किसी ने नहीं खरीदा और उसके बाद वो काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड चले गए थे।