Dhoni (Image Credit-Instagram)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी की तेजी सभी को पता है, इसी तेजी से धोनी ने कई बार विकेट के पीछे से और विकेट के आगे से खेल बदला है। अब भले ही माही मैदान पर खेलते हुए काफी कम नजर आते हैं, लेकिन आज भी वो अपनी फिटनेस से युवा खिलाड़ियों को टक्कर देने का दम रखते हैं। जिसका सबूत आज आपको देखने को मिलने वाला है सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए।
धोनी की दिवाली वाली तस्वीरें हुई थी खूब वायरल
वैसे तो धोनी खुद सोशल मीडिया पर काफी कम पोस्ट शेयर करते हैं, लेकिन उनकी वाइफ लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला था, जहां साक्षी ने सोशल मीडिया पर दिवाली के दिन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। जिसमें धोनी अपने परिवार और दोस्तों के साथ नजर आ रहे थे और इस दौरान ऋषभ पंत भी उनके साथ मौजूद थे।
फिटनेस के मामले में कोई नहीं है धोनी के आस-पास
*IPL 2023 के बाद क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आए हैं धोनी।
*सोशल मीडिया पर रोज उनके नए-नए वीडियो होते हैं वायरल।
*वहीं नई तस्वीरों में माही टेनिस खेलते हुए आ रहे हैं नजर।
*इसी दौरान धोनी नजर आ रहे हैं पहले से काफी FIT भी।
टेनिस खेलने का काफी शौक है धोनी को
A post shared by WhistlePoduArmy® CSK Fan Club (@cskfansofficial)
दिवाली के दिन माही की ये तस्वीरें हुई थी वायरल
A post shared by WhistlePoduArmy® CSK Fan Club (@cskfansofficial)
रन आउट से खास कनेक्शन है इस खिलाड़ी का
माही ने टीम इंडिया को हर ICC का खिताब जीतवाया है अपनी कप्तान में, लेकिन इस खिलाड़ी का रन आउट से काफी करीब का कनेक्शन है। जहां माही अपने पहले इंटरनेशनल मैच में भी रन आउट हुए थे, तो वहीं अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में भी धोनी रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे। दूसरी ओर साल 2020 में थाला ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया था, साथ ही इस साल उनकी टीम ने फिर से IPL का खिताब अपने नाम किया है।