Stuart Broad (Pic Source-Twitter)
एशेज 2023 के पांचवें टेस्ट मुकाबले के बाद इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। उन्होंने इस बात की घोषणा खुद 29 जुलाई को की। बता दें, स्टुअर्ट ब्रॉड ने अभी तक 167 मुकाबलों में 602 विकेट झटके हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि वनडे और टी-20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है। कौन भूल सकता है टी-20 वर्ल्ड कप 2007 का वह दिन जब इस इंग्लिश खिलाड़ी को युवराज सिंह ने एक ही ओवर में छह छक्के जड़े थे।
19 सितंबर 2007 को किंग्समीड में युवराज सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के जड़े और अपना अर्धशतक मात्र 12 गेंदों में पूरा किया। वो दिन शायद ही स्टुअर्ट ब्रॉड आज तक भूले होंगे। हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस दिन को याद किया और कहा कि वो उनके लिए सबसे मुश्किल दिन था।
अनुभवी इंग्लिश तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘वो सच में काफी मुश्किल दिन था। मैं शायद 21 या 22 साल का होगा। हालांकि मैंने तब दबाव झेलना नहीं सीखा था। उस समय मेरा अंतरराष्ट्रीय अनुभव बहुत ही कम था। हालांकि उसके बाद से ही मैंने काफी कड़ी मेहनत की और अपने आप को एक योद्धा बनाना शुरू कर दिया।’
एक खिलाड़ी के जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं: स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगे कहा कि, ‘कोई भी खिलाड़ी हो उसे उतार-चढ़ाव जरूर झेलने पड़ते हैं। बेन स्टोक्स के करियर को भी हमने काफी पास से देखा है और हम सब जानते हैं यह चीज सबको ही झेलनी पड़ती है।’
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया को पांचवा और अंतिम टेस्ट मुकाबले जीतने के लिए 384 रनों की जरूरत है। इंग्लिश फैंस भी यही दुआ कर रहे होंगे कि इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड अच्छी गेंदबाजी करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।