Dhoni (Image Credit- Instagram)
IPL 2023 खत्म हुए काफी समय हो गया है, लेकिन उसके बाद भी धोनी के नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं। जिसमें माही को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है, ऐसा ही अब एक नया वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो में माही CSK की जर्सी के साथ नजर आए हैं।
कहां पर हैं इन दिनों माही?
IPL 2023 खत्म होने के बाद से धोनी अपने घर यानी की रांची में ही हैं, वहीं से ही उनके ज्यादातर वीडियो सामने आ रहे हैं। कभी वो सुपर बाइक्स चलाते हुए नजर आ रहे हैं, तो कभी वो अपनी रॉयल कार की सवारी करते दिखे हैं। साथ ही वो अब अपनी सर्जरी के बाद फिटनेस पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं।
धोनी का ऑटोग्राफ एक आर्शीवाद की तरह है
*धोनी का एक नया वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा ही वायरल।
*अपने नए वीडियो में माही फैन को ऑटोग्राफ देते हुए आए नजर।
*इस फैन को थाला ने CSK की जर्सी पर दिया था अपना ऑटोग्राफ।
*वहीं इस वीडियो में माही नजर आ रहे थे लंबे बालों में भी।
सोशल मीडिया पर सामने आया धोनी का ये वीडियो
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
केक काटते हुए भी नजर आए हैं माही
A post shared by WhistlePoduArmy® CSK Fan Club (@cskfansofficial)
CSK का अगला कप्तान तैयार करेंगे थाला
धोनी ने IPL 2023 के बाद साफ कर दिया था कि वो, साल 2024 का IPL अपने फैन्स के लिए खेलना चाहते हैं। ऐसे मे IPL 2024 माही का आखिरी साल होगा बतौर खिलाड़ी मैदान पर, जिसे देखते हुए थाला CSK टीम का अगला कप्तान तैयार करना शुरू कर देंगे। इससे पहले साल 2022 में जडेजा ने टीम की कप्तानी की थी, लेकिन ये ऑलराउंडर कप्तानी में सुपर फ्लॉप साबित हुआ था और CSK टीम का प्रदर्शन भी काफी खराब था उस सीजन। जिसके बाद धोनी को फिर से टीम की कप्तानी करनी पड़ी थी, बस उसकी के बाद से सभी को चिंता हो रही है कि अगला CSK का कप्तान कौन होगा।