Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma के सोशल मीडिया पोस्ट कुछ ही देर में सुपर वायरल हो जाते हैं, ऐसा में हिटमैन समय-समय पर फैन्स के साथ कोई ना कोई मजेदार तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वहीं क्रिकेट से ब्रेक के बीच भी रोहित अपने कुछ खास लोगों के साथ मिलकर फिटनेस पर काम कर रहे हैं।
Rohit Sharma के फैन्स को मिली निराशा
कुछ समय पहले तक खबर थी की Rohit Sharma और विराट कोहली Duleep Trophy खेल सकते हैं, जिसे लेकर फैन्स भी काफी ज्यादा उत्साहित थे। लेकिन कुछ समय बाद ही इस लेकर अपडेट आ गई थी, जिसके तहत ये दोनों खिलाड़ी इस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। वैसे विराट और रोहित को घरेलू क्रिकेट खेले 12 से 13 साल हो गए हैं, रोहित घरेलू क्रिकेट मुंबई से खेलते थे और विराट दिल्ली टीम का हिस्सा थे।
जब अपनी ‘मंडली’ के संग Rohit Sharma ने बिताया वक्त
*टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने अपने दोस्तों के संग कुछ तस्वीरें की शेयर।
*कप्तान रोहित पहुंचे थे खास दोस्तों के साथ फिटनेस पर काम करने के लिए पार्क में।
*एक तस्वीर में दोस्तों के साथ बात करते हुए नजर आए रोहित, अभिषेक नायर भी थे।
*खुद को फिट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते रोहित, कैप्शन में लिखा- मंडली।
ये तस्वीरें पोस्ट की है कप्तान Rohit Sharma ने
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
मौका मिलते ही परिवार के साथ भी समय बिताते हैं हिटमैन
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
अब अगले महीने होगी 22 गज पर वापसी
जी हां, रोहित शर्मा अब आपको अगले महीने टीम इंडिया से खेलते हुए नजर आएंगे, जहां भारतीय टीम को एक लंबा ब्रेक मिला। ऐसे में टीम इंडिया 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, पहला मैच चेन्नई के मैदान पर होगा और दूसरा मैच कानपुर में खेला जाएगा। उसके बाद इन दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज होगी, जिसमें भी टीम इंडिया की कप्तानी SKY करेंगे। दूसरी ओर खबर ये भी है कि बुमराह को BCCI फिर से आराम देने का मन बना रही है, जिसके तहत ये तेज गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलता हुआ नजर नहीं आएगा।