
Ishant Sharma (Image Credit- Instagram)
एक समय था जब Ishant Sharma टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हुआ करते थे, साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में टीम की गेंदबाजी को भी लीड करते थे। लेकिन अब कहानी पूरी तरह बदल गई है, जहां ईशांत को टीम इंडिया से खेले कई साल हो गए हैं। उसके बाद भी वो अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखते हैं और लगातार नेट्स में मेहनत करते हैं।
नई IPL टीम का साथ मिल गया है Ishant Sharma को
जी हां, Ishant Sharma वैसे तो कई सालों से IPL में DC टीम का हिस्सा थे, इस दौरान उनको खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे। इस बीच अब ईशांत को नई टीम का साथ मिल गया है, जहां मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को गुजरात टीम ने अपने नाम किया है और ईशांत को गुजरात टीम ने सिर्फ 75 लाख की रकम में खरीदा था। अब देखना अहम होगा की उनको इस सीजन कितने ज्यादा मौके मिलते हैं खेलने के।
आज भी पहले की तरह कड़ी मेहनत करते हैं Ishant Sharma
*सोशल मीडिया पर Ishant Sharma का एक नया वीडियो आया है सामने।
*इस वीडियो में ईशांत अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा काम करते हुए दिखे।
*साथ ही आगे वो गेंदबाजी के खास Drills भी करते नजर आए इस वीडियो में।
*अभी भी ईशांंत की फिटनेस है शानदार, IPL की तैयारियों में जुटा है ये खिलाड़ी।
Ishant Sharma का ये वीडियो पसंद आएगा उनके फैन्स को
View this post on Instagram
A post shared by Ayush Mehendiratta (@ayushmehendiratta)
परिवार के साथ पोस्ट शेयर करता रहता है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Pratima singh 🔱 (@pratima0808)
साल 2021 में खेला था अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच
दूसरी ओर ईशांत शर्मा का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो टीम इंडिया से 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जहां ईशांत अभी तक भारतीय टीम से 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, वहीं अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है। ईशांत ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था, ये टेस्ट मैच कीवी टीम के खिलाफ था और उसके बाद उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला।