AUS vs IND (Image Credit- Twitter X)
OTD in 2021: आज के ही दिन साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया का ‘गाबा का घमंड’ तोड़ा था। गौरतलब है कि उस बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया था। और इस मैच में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने विषम परिस्थितियों में प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की थी।
भारतीय टीम को यह जीत उस समय मिली थी, जब विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते छुट्टी पर थे, एडिलेड में टीम इंडिया महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज चोटिल होने के चलते मैच नहीं खेल रहे थे।
लेकिन इस समय अजिंक्य रहाणे की कप्तानी, हनुमा विहारी, आर अश्विन और चेतेश्वर पुजारा का संघर्ष, ऋषभ पंत की क्लच पारी और गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की वजह से भारत ने मैच में 3 विकेट से रोमांचक तरीके से जीत हासिल की थी।
मैच की कहानी
उस मैच के बारे में आपको बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में मार्नश लाबुशेन की शतकीय पारी के दम पर 369 रन बनाए। इसके जबाव में भारतीय टीम पहली पारी में 336 रनों पर सिमट गई।
पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त मिल गई और दूसरी पारी में कंगारूओं ने 294 रन बनाकर भारत के सामने मैच की कठिन चौथी पारी में जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य रखा।
इसके बाद इस टारगेट को टीम इंडिया ने शुभमन गिल (91) और चेतेश्वर पुजारा के 211 गेंदों में 56 रनों की जुझारू पारी और विकेटकीपर ऋषभ पंत की 138 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से खेली गई 89* रनों की नाबाद पारी के दम पर 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
यह 32 वर्षों में पहला मौका था, जब किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को गाबा ब्रिसबेन मैदान पर हराया था। भारतीय टीम की इस जीत को याद कर आज भी फैंस के रौंगटे खड़े हो जाते हैं।
#OnThisDay in 2021, India achieved a historic Test series win by breaching Australia’s fortress at the Gabba, retaining the Border-Gavaskar Trophy with a 2-1 series victory🏆#GabbaTest pic.twitter.com/AO8iJSrk2y
— CricTracker (@Cricketracker) January 19, 2025