Virender Sehwag $45 million (3.735 billion INR)
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस बात से काफी खुश हैं कि टेस्ट क्रिकेट में तेजी से सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। उनके मुताबिक युवा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड की बराबरी करने में सक्षम है। बता दें, वीरेंद्र सहवाग ने अपना एक तिहरा शतक 270 गेंदों में पूरा किया था और उन्हें दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है।
वीरेंद्र सहवाग उन चार बल्लेबाजों में से एक है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक जड़ा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में 375 गेंदों में 309 रन बनाए थे। इसके अलावा सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में 304 गेंदों में 319 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। टेस्ट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400* रन बनाए थे। उन्होंने 582 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
इस बीच वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक वीरेंद्र सहवाग ने PTI को बताया कि, ‘अगर कोई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहा है तो यह रिकॉर्ड क्यों नहीं टूट सकता है। हम सब यह चाहते हैं कि लोग टेस्ट को ज्यादा से ज्यादा देखें। इसमें गलत बात ही क्या है? मैंने 270 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा था। आजकल के युवा खिलाड़ी भी 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं अगर वो उतनी गेंदें खेल पाए तो।’
उन्होंने कहा कि, ‘आज के समय में इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में पांच रन प्रति ओवर की गति से रन बना रहा है। हमारे खेल के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई टीम हर ओवर में चार रन की गति से बल्लेबाजी करती थी। मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि अगर आप आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे तो आप अपनी टीम को टेस्ट मैच जिताने के ज्यादा से ज्यादा मौके दे सकते हैं।’
DPL युवा खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग के अनुबंध को हासिल करने का मौका देगा: वीरेंद्र सहवाग
वहीं DPL के पहले सीजन को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, ‘मेरा बड़ा बेटा 17 साल का है और उसने दिल्ली U16 के लिए तीन दिन का क्रिकेट खेला है, लेकिन ऐसे कई खिलाड़ी है जो अपने मौके के आने का इंतजार कर रहे हैं। जब हम 18 साल के थे तब आईपीएल नहीं था लेकिन अब खिलाड़ियों के पास आईपीएल में खेलने की उम्मीद है। DPL आपको यह मौका जरूर देगा।’
तमाम क्रिकेट फैंस दिल्ली प्रीमियर लीग के आगामी सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे कई शानदार खिलाड़ी हैं जो दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।