Steve Smith (Image Credit- Twitter X)
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी वाॅशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
बता दें कि आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी ने टीम की कमान स्मिथ के हाथों में सौंपी है। फ्रेंचाइजी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। वाॅशिंगटन फ्रीडम ने एक पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 𝘖𝘩 𝘤𝘢𝘱𝘵𝘢𝘪𝘯, 𝘰𝘶𝘳 𝘤𝘢𝘱𝘵𝘢𝘪𝘯, स्मज आगामी MLC 2024 में स्क्वाड का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
देखें फ्रेंचाइजी की ये सोशल मीडिया पोस्ट
𝘖𝘩 𝘤𝘢𝘱𝘵𝘢𝘪𝘯, 𝘰𝘶𝘳 𝘤𝘢𝘱𝘵𝘢𝘪𝘯 🫡
𝐒𝐦𝐮𝐝𝐠𝐞 is all set to lead the Freedom squad for #MLC2024 😍#WashingtonFreedom #SteveSmith pic.twitter.com/VeGvqyaGSQ
— Washington Freedom (@WSHFreedom) July 3, 2024
गौरतलब है कि स्मिथ ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 21 टेस्ट, 30 वनडे और 4 टी20 मैचों में जीत दिलवाई है। यह पहला मौका होगा जब स्मिथ MLC में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। देखने लायक बात होगी कि वह कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं। इस टीम में स्मिथ साथी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मोजेस हेनरिक्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
हालांकि, फ्रेंचाइजी का ये फैसला काफी दिलचस्प हो सकता है कि क्योंकि स्मिथ ने कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर जब वे ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम के कप्तान थे। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (RPS) को 2017 सीजन के फाइनल में भी पहुंचाया है और राजस्थान राॅयल्स की भी कुछ मैचों में उन्होंने कप्तानी की है।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दें, तो यह रोमांचक सीजन 6 जुलाई से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन एमआई न्यूयाॅर्क और सीटल ऑर्कस के बीच खेला जाएगा। तो वहीं वाॅशिंगटन फ्रीडम का पहला मैच 7 जुलाई को एमाई न्यूयाॅर्क से होने वाला है।
टीम के पिछले सीजन के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने तीसरे स्थान पर फिनिश किया था, पिछले सीजन टीम ने खेले गए पांच मैचों में से 3 में जीत हासिल की थी। हालांकि, आगामी सीजन में टीम अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेगी।