Tayla Vlaeminck (Image Credit- Twitter)
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज टायला व्लामिनिक (Tayla Vlaeminck) लगातार इंजरी से जूझ रही हैं, जिसके चलते वह आगामी महिला बिग बैश लीग टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगी, जो कुछ ही समय में शुरू होने वाला है। पता चला है कि उन्हें कंधे में गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते वह कुछ समय में सर्जरी करवाने वाली हैं।
तो वहीं महिला बिग बैश लीग से टायला व्लामिनिक के बाहर होने की खबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने कंफर्म कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि जुलाई में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए एक मुकाबला खेलते हुए वह चोटिल हो गई थी, जिसमें उनका कंधा अपनी जगह से खिसक गया था।
साथ ही उन्होंने कहा कि 24 साल की टायला के लिए क्रिकेट के कुछ साल पिछले कुछ समय से ठीक नहीं रहे हैं, साथ ही वह साल 2022 में मेलबर्न रेनेगेड्स को जाॅइन करने वाली टीम के लिए महिला बिग बैश लीग के आगामी सीजन में नहीं खेल पाएंगी।
हम टायला के लिए निराश हैं: Shawn Flegler
दूसरी ओर, टायला व्लामिनिक के महिला बिग बैश लीग के आगामी सीजन से बाहर होने पर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम प्रदर्शन प्रमुख शाॅन फ्लेगर ने कहा- हम टायला के लिए काफी निराश हैं, उसने पिछले कुछ सालों में चोटों के दौरान काफी हिम्मत और दृढ़ता दिखाई है। साथ ही उसने ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर अपना स्थान हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। हम टायला के रिहैब के दौरान क्रिकेट विक्टोरिया के अधिकाारियों के साथ काम करना जारी रखेंगे।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि टायला व्लामिनिक अपने कंधे की चोट से कितने में समय में रिकवर होने वाली हैं। दूसरी ओर हम आपको उनके टी-20 करियर के बारे में बताएं तो वह अब तक खेले गए 15 टी-20 मैच में कुल 13 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- ‘मुझे नहीं पता कि ये अटकलें कहां से आ रही हैं’- द हंड्रेड के बंद होने की अफवाहों को लेकर बोली Kate Cross