Virat Kohli and Basit Ali (Pic Source-X)
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली इस समय श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में भाग ले रहे हैं। अभी तक इस वनडे सीरीज में दो मैच खेले जा चुके हैं और विराट कोहली का प्रदर्शन दोनों में काफी खराब रहा है। विराट कोहली ने पहले वनडे में 24 रन बनाए थे जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 14 रन का स्कोर किया था।
इन दोनों ही मैच में विराट कोहली को स्पिनर्स के खिलाफ काफी परेशान होते हुए देखा गया था। ऐसा बहुत ही काम बार देखने को मिला है कि विराट कोहली को स्पिनर्स के सामने परेशानी हुई हो लेकिन इस सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं। विराट कोहली के साथ सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि इन दोनों ही मैच में वो एलबीडब्ल्यू हुए थे। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर अपना पक्ष रखा है।
बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘विराट कोहली जो दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं वो दो बार एलबीडब्ल्यू हुए हैं। अगर ऐसा श्रेयस अय्यर या शिवम दुबे के साथ हुआ होता तो यह समझ में भी आता लेकिन विराट कोहली तो विराट कोहली है। इसका मतलब यह है कि वो अभ्यास नहीं कर रहे हैं।’
भारत की बल्लेबाजी लाइनअप को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
बासित अली ने आगे कहा कि, ‘ऐसा देखकर तो बिल्कुल भी नहीं लगता है कि यह वही बल्लेबाजी लाइनअप है जो दुनिया पर राज करती थी। मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने तो अभी तक अभ्यास भी नहीं किया है। यह लोग बिना अभ्यास के ही आ गए हैं।
मुझे बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है कि श्रेयस अय्यर ऐसे प्रदर्शन के बाद क्या करेंगे। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि ऋषभ पंत, रियान पराग और रिंकू सिंह को भारतीय टीम में वापस आना चाहिए। भारत का वनडे घरेलू टूर्नामेंट गौतम गंभीर के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि मुख्य कोच वहां से भी कुछ खिलाड़ी ले सकते हैं। अगर भारत प्रतिष्ठा के आधार पर खिलाड़ियों को चुनता है तो उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रिजल्ट बहुत ही खराब होगा।’