Hanuma Vihari (Photo Source: Twitter)
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने आज यानी 4 जून को दिग्गज खिलाड़ी हनुमा विहारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिया है। इस बात की जानकारी खुद हनुमा विहारी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। बता दें, हनुमा विहारी ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में आंध्र की एक मैच में कप्तानी की थी।
हनुमा विहारी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, ‘मैं पिछले दो महीनों से अपने अनापत्ति प्रमाण पत्र के बारे में पूछ रहा हूं। मैंने बोर्ड को चार बार मेल भी किया लेकिन मुझे उन्होंने मेरा NOC नहीं दिया। लेकिन अब चीज़ें बदल चुकी हैं। उन्होंने मेरा अनापत्ति प्रमाण पत्र तुरंत ही जारी कर दिया। LOL।’
यह रहा हनुमा विहारी का ट्वीट:
Hanuma Vihari finally receives NOC from Andhra Cricket Association after a long 2 months of waiting.
The cricket star’s patience pays off, and we can’t wait to see him back in action. pic.twitter.com/Jopoz8O1Ab
— Deepak. (@TheCricTeam) June 4, 2024
हनुमा विहारी भारत की ओर से 16 टेस्ट मैच में भाग ले चुके हैं और उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। बता दें, रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में हनुमा विहारी को सिर्फ एक मैच में आंध्र की कप्तानी करने के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था। राजनीति बवाल के बीच में बोर्ड ने यह फैसला लिया था जिसके बाद विहारी ने भी अपनी कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था।
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी तमाम लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी थी। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि भारत के पूर्व खिलाड़ी मध्य प्रदेश टीम की ओर से खेलना चाहते हैं। वो रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अनुभवी बल्लेबाज ने अभी इस चीज को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है।
हनुमा विहारी के अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 16 टेस्ट मुकाबलों में 33.56 के औसत और 42.2 के स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाए है। उनके नाम पांच अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है। हनुमा विहारी 24 इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों में भी भाग ले चुके हैं जिसमें बेहतरीन बल्लेबाज ने 88.47 के स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं।