(Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली माॅडर्न क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम भी कोहली की इसी राह को फाॅलो करते हुए उनके कई रिकाॅर्ड्स को अपने नाम कर चुके हैं।
दूसरी ओर क्रिकेट जगत में विराट कोहली और बाबर आजम में से कौन बेहतर बल्लेबाज है, इस बात को लेकर लगातार बहस होती रहती है। तो वहीं अब इस बहस को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने बड़ा बयान दिया है। जावेद का कहना है कि कोहली की बल्लेबाजी में वो बाबर आजम वाली बात नजर नहीं आती है।
Virat Kohli को लेकर आकिब जावेद ने दिया विवादित बयान
बता दें कि विराट कोहली को लेकर आकिब जावेद ने वर्ल्ड कप से पहले स्पोर्ट्सकीड़ा की एक खबर के अनुसार लोकल मीडिया से कहा- अगर आप विराट कोहली की तुलना बाबर आजम से करेंगे, तो उनके पास कुछ सीजन हैं। उसके बस कुछ सीजन सही हैं, लेकिन फिर इसमें गिरावट आएगी। वह कुछ पैच के दौरान महान खिलाड़ी रहा है। लेकिन वह बाबर आजम की तरह लगातार प्रदर्शन नहीं करता है।
जावेद ने आगे कहा- एक कप्तान के तौर पर उसने पाकिस्तान टीम में जगह पक्की कर ली है और खिलाड़ी उसकी बात सुनते हैं। मुझे लगता है कि इस बार पाकिस्तान के पास वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है।
दूसरी ओर आपको बाबर आजम और विराट कोहली के बारे में बताएं तो वह अब ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। देखने लायक बात होगी कि इस दौरान किस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहतरीन रहता है।
ये भी पढ़ें- अगस्त 19- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से