BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

आकाश चोपड़ा हुए यशस्वी जायसवाल के फैन, कहा- वह तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं

#image_title

Yashasvi Jaiswal And Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि, यशस्वी जायसवाल सिर्फ टी-20 में ही नहीं बल्कि तीनों ही फॉर्मेट में बहुत अच्छा खेलते हैं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

दरअसल आईपीएल के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस टीम के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों का सामना कर 124 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की तारीफ आकाश चोपड़ा ने की है।

यशस्वी सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं- आकाश चोपड़ा 

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, मेरे और आपके दिमाग में बिल्कुल भी कोई शंका नहीं है कि मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल को होना होना चाहिए। पहली बात तो ये कि यशस्वी सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। कभी आप गलती से भी यह ना सोचें कि वह सिर्फ टी20 का खिलाड़ी है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, टी20 के अलावा वह बाकि दोनों फॉर्मेट में भी काफी अच्छा खेलते हैं। ईरानी ट्रॉफी के फाइनल में पहले पारी में उन्होंने दोहरा शतक लगाया और दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोका। अगर आप विजय हजारे ट्रॉफी में उनके आंकड़ों को देखें तो वह वहां पर भी दोहरा शतक लगा चुके हैं। वह अलग ही मटेरियल से बने हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, उन्होंने अविश्वसनीय पारी खेली। वह इस मैदान को बहुत अच्छे से जानते हैं क्योंकि वह मुंबई से हैं और मैदान के हर कोने को जानते हैं।  वाकई पिच से काफी मदद मिली। जोफ्रा आर्चर काफी तेज गेंदबाजी कर रहे थे और जोस बटलर को चोट भी लग रही थी लेकिन यशस्वी ने शॉट्स लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने एक के बाद एक छक्के और चौके लगाए। उन्होंने इस पिच पर ना सिर्फ तेज गेंदबाजों को खेला बल्कि वह गेंदबाजों पर हावी भी रहे।

Exit mobile version